Congress Star Pracharak List: अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार के लिए उतरेगी आदिवासी नेताओं की फौज, कांग्रेस ने जारी स्टार प्रचारकों की सूची
Congress Star Pracharak List: अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार के लिए उतरेगी आदिवासी नेताओं की फौज, कांग्रेस ने जारी स्टार प्रचारकों की सूची
Congress Star Pracharak List
Congress Star Pracharak List: भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद देश के साथ-साथ राडनीति का माहौल काफी गर्म हो गया है। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। इसी बीच अब अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। स्टार प्रचारकों में 40 नेताओं के नाम शामिल है।
Read more: मंजूर हुआ बृजमोहन अग्रवाल का मंत्री पद से इस्तीफा, जल्द हो सकता है साय मंत्रिमंडल का विस्तार
बता दें कि इस बार कांग्रेस अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार के लिए आदिवासी नेताओं की फौज उतारने जा रही है। करीब आधा दर्जन आदिवासी विधायकों को स्टार प्रचारक की सूची में रखा गया है। स्टार प्रचारक की सूची में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव के नाम शामिल हैं।
Read more: Radhika Khera met CM Sai: बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने सीएम साय से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्टकर कांग्रेस पर साधा निशाना
Congress Star Pracharak List: अमरवाड़ा सीट के उपचुनाव में मतदान 10 जुलाई 2024 को होगा। बीजेपी ने जहां उपचुनाव के लिए कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने 35 वर्षीय धीरन शाह इनवाती को प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में कमलेश शाह कांग्रेस के टिकट पर अमरवाड़ा सीट से जीते थे। इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थए। इसके साथ ही उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दिया था। इसके बाद नई रणनीति के तहत छिंदवाड़ा सीट में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली, जिसके बाद चुनाव आयोग ने अमरवाड़ा सीट को रिक्त घोषित कर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया।

Congress Star Pracharak List

Facebook



