फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, एक दिन में 42 हजार के पार नए केस, 308 ने तोड़ा दम
Corona becoming uncontrollable again, new cases exceed 42 thousand in a day, 308 died
Latest Covid news hindi
नई दिल्ली। देश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 38,091 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट अब 97.42% हो गया है: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय #COVID19 pic.twitter.com/mtYsusoIZG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2021
वहीं राहत की बात है कि इलाज के बाद कोरोना से 38,091 लोग ठीक हुए हैं। वहीं रिकवरी रेट अब 97.42% हो गया है।

Facebook



