CM bhupesh Baghel latest news : No one in the government is above

‘सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं, फिर चाहे वो मेरे 86 वर्षीय पिता क्यों न हो’ वर्ग विशेष पर दिए पिता के बयान पर सीएम बघेल ने कही ये बात

'No one in the government is above the law, even if it is my 86-year-old father'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : September 5, 2021/12:49 pm IST

CM bhupesh Baghel latest news

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि विगत दिनों उनके पिता नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आयी है। उनकी इस टिप्पणी से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव
को ठेस लगी है उनके इस बयान से उन्हें भी दुख हुआ है।

पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक में भारत को 5वां गोल्ड, बैडमिंटन में कृष्णा नागर ने दिलाया स्वर्ण

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि ये बात कही जा रही है कि नंदकुमार बघेल पर इसलिये कार्यवाही नहीं होगी क्योंकि वे मुख्यमंत्री के पिता हैं। भूपेश बघेल ने यह स्पष्ट कहा है कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है। उनके पिता नंदकुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं ये बात सभी को पता है।

पढ़ें- फिर लौटा निपाह वायरस, 12 साल के बच्चे की मौत

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि हमारे राजनीतिक विचार एवं मान्यतायें भी बिल्कुल अलग अलग हैं। एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो।

पढ़ें- पूर्व सीएम ने 86 साल की उम्र में पास की 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी के पेपर में लाए इतने नंबर

भूपेश बघेल ने कहा है इस सम्बंध में पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के सम्मान और उनकी भावनाओं की कद्र करती है, सभी को एक समान महत्व देती है और सभी के मान सम्मान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझती है। मुख्यमंत्री ने कहा है – हमारे लिए कानून सर्वोपरी है।