IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का सफर खत्म, चैम्पियन बनने का सपना इस बार भी रह गया अधूरा
बुधवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके ने डीसी को 27 रनो से मात दी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनायेंथे तो वही दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में महज 140 रन ही बना सकी।
Delhi Capitals out of IPL
Delhi Capitals out of IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही दिल्ली की टीम का चैम्पियन बनने का सपना भी अधूरा रह गया। डीसी मौजूदा आईपीएल चैम्पियनशिप से लगभग बाहर हो चुकी हैं। दिल्ली की यह आईपीएल 2023 में 7वीं हार थी और इसके साथ ही उनकी उम्मीदे भी ख़त्म हो गई। फिलहाल डीसी के अबतक आठ प्वाइंट्स ही हैं।
IPL 2023: IPL में अंबाती रायडू ने किया कमाल, धोनी-कोहली के क्लब में हुए शामिल
अंकतालिका के लिहाज से देखने तो अगर वे अपने बाकि बचे तीन मैच भी जीत जाती हैं तो भी उनके 14 ही प्वाइंट्स होंगे जोकि प्लेऑफ में पहुँचने के लिए नाकाफी हैं। हालाँकि अब दिल्ली दूसरी टीमों का गणित बना, बिगड़ सकती हैं। दिल्ली के बाकि बचे मैच में से दो पंजाब के खिलाफ और एक सीएसके के विरुद्ध हैं।
Bijapur news: पुष्पा फिल्म की तर्ज पर कीमती लकड़ी की तस्करी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Delhi Capitals out of IPL: बुधवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके ने डीसी को 27 रनो से मात दी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनायेंथे तो वही दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में महज 140 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया। रूसो ने सबसे ज्यादा 35 रन ही बनायें जो की नाकाफी साबित हुआ। वही मनीष पांडेय ने 27 और अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेली। चेन्नई की तरफ से माथिसा ने 3 विकेट चटकाएं, दीपका को दो और जडेजा ने एक विकेट झटके।

Facebook



