Delhi Water Crisis: जल संकट के खिलाफ BJP सांसद ने कार्यकर्ताओं समेत निकाला विरोध मार्च, लगाए ‘केजरीवाल पानी दो के नारे’
Delhi Water Crisis: जल संकट के खिलाफ BJP सांसद ने कार्यकर्ताओं समेत निकाला विरोध मार्च, लगाए 'केजरीवाल पानी दो के नारे'
Delhi Water Crisis
दिल्ली। Delhi Water Crisis: दिल्ली में गर्मी के बीच अब लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जल संकट को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड को कई इलाकों में टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति जारी है। दिल्ली के कई इलाके में लोगों को खाली बाल्टियां लेकर पानी के टैंकर के पास खड़े देखा जा सकता है। यहां तक कि कुछ लोग टैंकर से पहले पानी लेने के लिए कतार भी तोड़ रहे हैं। इन सब के बीच दिल्ली सरकार ने कार धोने के लिए पीने योग्य पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं राजधानी में जल संकट के बीच टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी का संकट जारी है। इस बीच जल संकट के खिलाफ भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मोती बाग कॉलोनी में मार्च निकाला है। उन्होंने कहा कि, कहा, “पानी का संकट दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है। पिछले 10 सालों में हर साल हर गर्मी में ये समस्या आई है। सवाल ये है कि दिल्ली की सरकार ने पिछले 10 सालों में इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की चेष्टा क्यों नहीं की? इससे स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल सरकार की दिलचस्पी किसी भी समस्या का हल निकालने में नहीं है। ”
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “पानी का संकट दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है… पिछले 10 सालों में हर साल हर गर्मी में ये समस्या आई है। सवाल ये है कि दिल्ली की सरकार ने पिछले 10 सालों में इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की चेष्टा क्यों नहीं की? इससे स्पष्ट है… https://t.co/HeGLbZ6HAu pic.twitter.com/6ZkYhuHvek
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024

Facebook



