स्पीकआउट अवॉर्ड्स से सम्मानित हुई एकता कपूर

स्पीकआउट अवॉर्ड्स से सम्मानित हुई एकता कपूर

स्पीकआउट अवॉर्ड्स से सम्मानित हुई एकता कपूर
Modified Date: November 28, 2022 / 10:31 pm IST
Published Date: September 29, 2018 11:20 am IST

मुंबई। टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी स्थायी उपलब्धियों के लिए कंटेंट क्वीन एकता कपूर को आउटलुक स्पीकआउट अवॉर्ड्स में  सम्मानित किया गया है।विभिन्न माध्यम में अपने शानदार काम से पहचान बनाने वाली एकता कपूर को यह पुरस्कार  स्मृति ईरानी द्वारा महिला अचीवर्स कैटेगरी के तहत दिया गया। 

ज्ञात हो कि जब डेली सोप की बात आती है तो एकता ने बेंचमार्क स्थापित कर दिया है। इतना ही नहीं, फिल्म निर्माता ने न केवल टेलीविजन कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है बल्कि फिल्म और डिजिटल इंडस्ट्री में भी मुक़ाम हासिल कर लिया है।

 ⁠

एकता कपूर अविश्वसनीय कंटेंट और कहानियों के साथ रूढ़िवादी सोच को तोड़ कर श्रोताओं का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर रही है।एकता कपूर अपने दर्शकों की नव्ज़ को स्पष्ट रूप से जानती है और ये ही वजह है कि एकता विभिन्न शैलियों पर आधारित फ़िल्मो के साथ हमारा मनोरंजन कर रही है।

फ़िल्म निर्माता अपने दर्शकों से अच्छी तरह से वाकिफ़ है और उन्ही के टेस्ट के अनुसार कंटेंट बनाने में विश्वास रखती है।महज 19 वर्ष की उम्र से एकता इस इंडस्ट्री में है और हर वर्ग में खुद को साबित करने में सफ़ल रही है।

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में