Election Results 2022 Live Updates: यूपी में BJP 270 के पार, अपनी सीट से पिछड़े डिप्टी CM केशव मौर्य, देखिए ताजा आंकड़े
Vidhan Sabha Chunav Election Results 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी एक बार फिर यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाती दिख रही है। जबकि पंजाब में AAP की सरकार बन रही है।
up election 2022
नई दिल्ली | 10 मार्च 2022। Vidhan Sabha Chunav Election Results 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी का तूफान चला है, जहां पार्टी 90 सीटों तक पहुंच रही है, उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऐसी पार्टी बन रही है, जो लगातार दूसरी बार बहुमत के दम पर सत्ती में आ रही है। उत्तराखंड, गोवा में भी बीजेपी सरकार को रिपीट कर रही है।
उत्तर प्रदेश के सिराथू विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं, सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को अभी तक 17431 वोट, केशव प्रसाद मौर्य को 14135 वोट मिले हैं। एक तरफ डिप्टी सीएम अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं, तो बीजेपी राज्य में बंपर सीटों के साथ सत्ता में बरकरार रह रही है अभी तक बीजेपी 270 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है।
read more: Assembly Election Results 2022 Live Updates : क्या अगले दो घंटों में बदल जाएंगे रुझान?
उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं, इनके अलावा भीमताल, नैनीताल और हलद्वानी पर बीजेपी आगे चल रही है।
Election Results 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है, चार राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। अभी तक के ताजा अपडेट क्या हैं, जानें..
• उत्तर प्रदेश: बीजेपी 261, सपा 127, बसपा 6, कांग्रेस 3
• उत्तराखंड: बीजेपी 45, कांग्रेस 21
• पंजाब: आम आदमी पार्टी 90, कांग्रेस 17, बीजेपी+ 3, अकाली दल 6, अन्य 1
• गोवा: बीजेपी 19, कांग्रेस 12, एनपीएफ 4, AAP 1, अन्य 3
• मणिपुर: कांग्रेस 7, बीजेपी 31, अन्य 25

Facebook



