CBSE Result 2021-22 : CBSE रिजल्‍ट जारी होने की डेट और टाइम! यहां चेक करें डिटेल्स, कोई छात्र नहीं होगा फेल न पास

CBSE Board Term 1 Result 2021-22 Date and Time: कक्षा 12वीं के टर्म 1 रिजल्‍ट शुक्रवार 12 मार्च को जारी हो सकते हैं। कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट इसके बाद जारी होगा। बोर्ड की तरफ से रिजल्‍ट की तैयार पूरी हो चुकी है और इसकी घोषणा अब जल्‍द ही कर दी जाएगी। CBSE Result 2021-22: CBSE result release date and time! Check details here, no student will fail or pass

CBSE Result 2021-22 : CBSE रिजल्‍ट जारी होने की डेट और टाइम! यहां चेक करें डिटेल्स, कोई छात्र नहीं होगा फेल न पास

cbse result

Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: March 10, 2022 11:52 am IST

नई दिल्‍ली, 10 मार्च 2022, CBSE Board Term 1 Result 2021-22 Date and Time: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12वीं के टर्म 1 रिजल्‍ट का इंतजार अब खत्‍म होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड के अधिकारी ने पुष्टि की है कि 12वीं कक्षा का टर्म 1 रिजल्‍ट इसी सप्ताह घोषित किया जाएगा। माना जा रहा है कि रिजल्‍ट शुक्रवार 12 मार्च को जारी किया जाएगा, कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट इसके बाद जारी होगा। बोर्ड की तरफ से रिजल्‍ट की तैयार पूरी हो चुकी है और इसकी घोषणा अब जल्‍द ही कर दी जाएगी, छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपनी टर्म 1 मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

read more: up assembly elections 2022 results update : आजम खान को बड़ी बढ़त, मुख्तार अंसारी का बेटा पीछे, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर और लखनऊ हाल यहां जानिए
12वीं के रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in तथा results.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, UMANG ऐप, IVRS, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी रिजल्‍ट उपलब्ध होंगे। छात्रों को किसी भी प्‍लेटफॉर्म से रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना जरूरी होगा। रोल नंबर छात्रों के एडमिट कार्ड पर मौजूद है। रिजल्‍ट चेक करने के लिए स्‍टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें।

read more: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे चढ़ा

 ⁠

बता दें कि किसी भी स्‍टूडेंट को पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा और केवल प्रत्‍येक सब्‍जेक्‍ट में प्राप्‍त नंबरों के साथ स्‍कोरकार्ड रिलीज़ होगा। बोर्ड एग्‍जाम के फाइनल रिजल्‍ट टर्म 2 एग्‍जाम के बाद रिलीज़ किए जाएंगे, टर्म 2 बोर्ड एग्‍जाम 26 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं, प्रैक्टिकल एग्‍जाम्स शुरू हो चुके हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com