Jagdalpur: प्लांट के दूषित पानी से फसलें हो रही खराब, एनएमडीसी स्टील प्लांट के खिलाफ किसानों ने निकाला मोर्चा

Jagdalpur: प्लांट के दूषित पानी से फसलें हो रही खराब, एनएमडीसी स्टील प्लांट के खिलाफ किसानों ने निकाला मोर्चा Farmers march against NMDC steel plant

Jagdalpur: प्लांट के दूषित पानी से फसलें हो रही खराब, एनएमडीसी स्टील प्लांट के खिलाफ किसानों ने निकाला मोर्चा

Farmers march against NMDC steel plant

Modified Date: July 4, 2023 / 04:07 pm IST
Published Date: July 4, 2023 4:06 pm IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोला गया। किसानों का आरोप है कि प्लांट का दूषित पानी खेतों में छोड़ा जा रहा है, जिस वजह से उनकी फसल बर्बाद हो रही है। करीब 400 एकड़ फसल इस प्लांट के दूषित पानी की वजह से बर्बाद हो चुकी है, जिससे किसानों को चिंता सताने लगी है।

Read More: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन, वेतन सहित 24 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन

किसानों का आरोप है कि प्लांट प्रबंधन के पास दूषित पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से प्लांट के गेट नंबर 3 से पूरा दूषित पानी उनके खेतों में छोड़ा जा रहा है। सोमवार को इस प्लांट के दूषित पानी से प्रभावित किसानों ने जगदलपुर पहुंच विधायक से मदद की गुहार लगाई और उनसे उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

 ⁠

Read More: Sidhi: सावन के पहले दिन ही नाग-नागिन के जोड़े ने दिए दर्शन, दृश्य देखने इकठ्ठा हुआ पूरा गांव

नगरनार के किसान ने बताया कि एनएमडीसी स्टील प्लांट बनकर तैयार होने वाला है लेकिन एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा प्लांट से निकलने वाले दूषित पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। प्लांट के गेट नंबर 3 से आयरन और युक्त लाल पानी छोड़ा जा रहा है। बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने की वजह से आसपास के किसानों के पूरे खेत फसल लाल पानी की वजह से बर्बाद हो रहे है।  वर्तमान में करीब 400 एकड़ फसल बर्बाद हो चुका है, जिससे किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताने लगी है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"