Sidhi: सावन के पहले दिन ही नाग-नागिन के जोड़े ने दिए दर्शन, दृश्य देखने इकठ्ठा हुआ पूरा गांव
Sidhi: सावन के पहले दिन ही नाग-नागिन के जोड़े ने दिए दर्शन, दृश्य देखने इकठ्ठा हुआ पूरा गांव Nag-Nagin couple gave darshan
Nag-Nagin couple gave darshan
सीधी: सीधी जिला मुख्यालय से लगे जमोड़ी खुर्द गांव में सावन मास शुरू होने के ठीक पहले एक ऐसा नजारा दिखा जिसे देखने पूरा गांव एकत्रित हो गया। यहां गांव के बीच में करीब 3 घंटे तक नाग नागिन का जोड़ा प्रेम मिलन में डूबा रहा यह दृश्य शहर के एमपीबी कॉलोनी के पीछे जमोड़ी खुर्द मे देखा गया जहां चौक में रखे पत्थर के पास करीब 8 फीट लंबे नाग नागिन को जोड़ों में देखा गया।
Read More: Balrampur News: गौवंश की तस्करी, वन विभाग का बैरियर तोड़कर भाग रहे थे तस्कर
यह जोड़ा यहां प्रेम मिलन करता नजर आया यह खबर कुछ ही देर में पूरे गांव में फैल गई और गांव के लोगों की भीड़ नाग नागिन के जोड़े को देखने के लिए एकत्रित हो गई। मुख्य मार्ग के ठीक किनारा होने के कारण वाहनों का आवागमन भी होता रहा। कुछ वाहन चालक हॉर्न भी बजाते रहे, लेकिन इन जोड़ों पर कोई असर नहीं हुआ नाग नागिन के इस मिलन का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया। जहरीले जंतु से खतरे की आशंका को मद्देनजर ऱखते हुए वन विभाग के रेस्क्यू दल को भी सूचना दी गई, लेकिन रेस्क्यू दल ने यह कहते हुए आने से मना कर दिया कि नाग नागिन के मिलाप में खलल डालना उचित नहीं है। उन्हें छेड़े नहीं वह कुछ देर में चले जाएंगे।
प्रेम मिलन करने के बाद दोनों जोड़े गायब हो गए इस दौरान घरों के सदस्य घर में कैद रहे जहां कुछ समय बाद नागिन का जोड़ा फिर घर के सामने नजर आया था। उसके बाद से अभी तक नही दिखा है।

Facebook



