Final list of Chhattisgarh Congress candidates: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की अंतिम सूची: रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, कसडोल से संदीप साहू, धमतरी से ओमकार साहू को टिकट
Final list of Chhattisgarh Congress candidates: तीसरी लिस्ट में बैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेव, सरायपाली से चतुरी नंद, महासमुंद से रश्मि चंद्राकर, कसडोल से संदीप साहू, रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, सिहावा से अंबिका मरकाम और धमतरी से ओंकार साहू का नाम शामिल है।
Final list of Chhattisgarh Congress candidates:
Final list of Chhattisgarh Congress candidates:रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपनी तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है, इस सूची में सभी सात प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। जारी सूची के अनुसार कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में बैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेव, सरायपाली से चतुरी नंद, महासमुंद से रश्मि चंद्राकर, कसडोल से संदीप साहू, रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, सिहावा से अंबिका मरकाम और धमतरी से ओंकार साहू का नाम शामिल है।
कांग्रेस ने इस लिस्ट में 4 विधायकों की टिकट काटी है, 90 विधानसभा में से कुल 22 विधायकों की टिकट कटी है, 90 में कुल 18 महिलाओं को टिकट दी गई है।
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी
कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की घोषणा
रायपुर उत्तर- कुलदीप जुनेजा
बैकुंठपुर- अंबिका सिंहदेव
महासमुंद- डॉ. रश्मि चंद्राकर
कसडोल- संदीप साहू
सिहावा- अंबिका मरकाम
धमतरी- ओमकार साहू
सरायपाली- चातुरी नंद


Facebook



