“KITE FEST 2023” में रजिस्ट्रेशन कराके आप भी उड़ाएं पतंग और जीतें आकर्षक इनाम, Free Camel Ride का भी ले सकेंगे आनंद..जानें प्रोसेस

बता दें कि IBC24 News Channel आपके लिए "KITE FEST 2023" लेकर आ रहा है। आप इस कार्यक्रम में भाग लेकर और Registration कर Free Camel Ride का भरपूर आंनद भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको Registration के लिए अभी Whatsapp नंबर 9630081128 काल करना है।

“KITE FEST 2023” में रजिस्ट्रेशन कराके आप भी उड़ाएं पतंग और जीतें आकर्षक इनाम, Free Camel Ride का भी ले सकेंगे आनंद..जानें प्रोसेस

“KITE FEST 2023”,

Modified Date: January 17, 2023 / 08:45 pm IST
Published Date: January 17, 2023 8:45 pm IST

KITE FEST 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का सबसे लोकप्रिय और नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 अपने एक खास कार्यक्रम के तहत “KITE FEST 2023” का अयोजन कर रहा है। इस आयोजन में आपको आसमान में उड़ते हुए 20 फीट से बड़ी पतंगें नजर आएंगी, आप भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। यदि आप भी इसमें भाग लेना चाहते हैं तो यहां आप रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया जान लें।

बता दें कि IBC24 News Channel आपके लिए “KITE FEST 2023” लेकर आ रहा है। आप इस कार्यक्रम में भाग लेकर और Registration कर Free Camel Ride का भरपूर आंनद भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको Registration के लिए अभी Whatsapp नंबर 9630081128 काल करना है।

इसके साथ ही आप Family Fun, Live Music, Food Stall, Free Kites & String, Free Game Zone, Free Kite Making Workshop जैसी चीज़ों का लाभ भी उठा सकते हैं। मकर संक्रांति के इस खास आयोजन पर IBC24 News Channel के तरफ से आपको Free Entry & Parking की सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

 ⁠

“KITE FEST 2023”

“KITE FEST 2023” में शामिल होने के लिए इस Whatsapp नंबर पर- 9630081128 Registration करें। इतना ही नहीं “KITE FEST 2023” का भरपूर आंनद लेते हुए आप साथ ढेरों सेल्फी भी ले सकेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह है कि इस “KITE FEST” में आप 20 फीट से भी बड़ी पतंगों को आसमान में उड़ते हुए देख सकेंगे।

बता दें कि IBC24 News Channel की तरफ से 22 Jan 2023(रविवार) को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक Shriram Business Park, विधानसभा के पास, Raipur (C.G.) में “KITE FEST 2023” का आयोजन किया गया हैं। आप रजिस्ट्रेशन कराके हमारे साथ इस आयोजन को खास तरीके से सेलिब्रेट कर और भी मजेदार बना सकते हैं। तो जल्द से आप उपरोक्त व्हाट्सअप नंबर पर काल करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

read more: “KITE FEST 2023” आसमान में उड़ते दिखेंगे 20 फीट से बड़ी पतंगें, आप भी लेना चाहते हैं भाग तो ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

read more:  Paytm पर ऑनलाइन खरीद सकेंगे रायपुर में होने वाले क्रिकेट मैच की टिकट, इस दिन से शुरू बिक्री


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com