MP Assembly Election 2023: पूर्व सांसद कांग्रेस नेता निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव! समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद कही ये बात

Former MP will contest elections as an independent: आलोट विधानसभा में भाजपा के बाद अब कांग्रेस में भी बगावत के स्वर उभर आए हैं। प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी सूची में आलोट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पुन विधायक मनोज चावला को उम्मीदवार घोषित किए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक बड़ा खेमा नाराज हो गया।

MP Assembly Election 2023: पूर्व सांसद कांग्रेस नेता निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव! समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद कही ये बात
Modified Date: October 19, 2023 / 07:41 pm IST
Published Date: October 19, 2023 7:41 pm IST

mp assembly election 2023: रतलाम। पूर्व सांसद कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू आलोट से निर्दलीय लड़ सकते हैं। आलोट में आज अपने समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ उन्होंने बैठक की। इसमें प्रेमचंद गुड्डू से कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने का निवेदन किया है। आलोट से विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने से गुड्डू और उनके समर्थक नाराज है।

आलोट विधानसभा में भाजपा के बाद अब कांग्रेस में भी बगावत के स्वर उभर आए हैं। प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी सूची में आलोट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पुन विधायक मनोज चावला को उम्मीदवार घोषित किए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक बड़ा खेमा नाराज हो गया। कार्यकर्ताओं के नाराज खेमे ने अपनी रणनीति बनाने के लिए आज एक बैठक रखी। बैठक में नाराज कार्यकर्ताओं ने उज्जैन आलोट क्षेत्र के पूर्व सांसद कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू को विशेष रूप से आमंत्रित किया । बैठक में नाराज कार्यकर्ता प्रदेश हाईकमान से टिकट परिवर्तन करने की मांग करेंगे और टिकट में परिवर्तन नहीं होने पर अपनी ओर से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को चुनाव मैदान में उतारेंगे। कांग्रेस टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रेमचंद गुड्डू ने भी निर्दलीय मैदान में उतरने को लेकर कहा कि जो कार्यकर्ताओं की भावना होगी वही करूंगा।

read more: Google का बड़ा फैसला! भारत में बनेंगे Pixel Smartphones, सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर कही ये बात

 ⁠

आलोट कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ताओं की यह बैठक पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के कार्यालय पर ही हुई । बैठक में करीब दो हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस पदाधिकारी शामिल थे। सभी ने कांग्रेस हाईकमान से आलोट से कांग्रेस टिकट परिवर्तन करने की मांग की। इसके लिए नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली और भोपाल जाकर कांग्रेस हाई कमान को अवगत कराएंगे अगर कांग्रेस हाईकमान टिकट परिवर्तन नहीं करता है तो पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।

इस विधानसभा चुनाव में आलोट से पूर्व में विधायक एवं उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू ने भी कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी ठोकी थी। मगर प्रदेश कांग्रेस ने वर्तमान विधायक मनोज चावला को ही टिकट देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसे में अगर पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरते है तो यह कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चावला के लिए बड़ी मुसीबत हो जाएगी। क्यों की पिछला चुनाव में कांग्रेस ने एकजुटता के साथ लड़ा था तब भी केवल 5 हजार से चुनाव जीता था।

read more: CG Rampur Assembly News: अब रामपुर कांग्रेस में बवाल.. अधिकृत उम्मीदवार को बताया दलबदलू, दिग्गजों ने दी पार्टी छोड़ने की चेतावनी

पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चावला के साथ आलोट के दो कद्दावर नेता जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सोलंकी और निजाम काजी साथ थे जो अब आलोट की राजनीति छोड़कर जावरा जा चुके है। प्रेमचंद गुड्डू का निर्दलीय रूप से मैदान में आने से कांग्रेस के कार्यकर्ता अगर उनके साथ आ गए तो कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चावला की जीत की राह मुश्किल हो जाएगी। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू चुनाव मैदान में कूदते है तो वह आर्थिक रूप से काफी सक्षम है और अपने साथ आने वाले कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतरने के लिए वह किसी भी संसाधन की कमी नहीं होने देंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com