Gold price today: रिकॉर्ड हाई से 9500 रुपये कम हुई सोने की कीमत, गोल्ड खरीदने का गोल्डन चांस ...देखें आज का भाव | Gold price today: Gold price reduced by Rs 9500 from record high, golden chance to buy gold ...

Gold price today: रिकॉर्ड हाई से 9500 रुपये कम हुई सोने की कीमत, गोल्ड खरीदने का गोल्डन चांस …देखें आज का भाव

सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है, कमजोर ग्लोबल संकेतों (Global cues) का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : September 14, 2021/2:06 pm IST

नई दिल्ली। Gold price today:  सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है, कमजोर ग्लोबल संकेतों (Global cues) का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है, MCX पर सोना वायदा (Gold price today) की कीमतों में 4 दिनों में तीसरी बार गिरावट देखने को मिल रही है। आज सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 46,860 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी (Silver price today) 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 63,155 रुपये प्रति किलोग्राम आ गई है।

यह भी पढ़ें:महंगे विनिर्मित उत्पादों की वजह से अगस्त में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 11.39%

Gold price today:  बता दें सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई से अभी भी 9500 रुपये नीचे ट्रेड कर रही हैं। इंटरनेशनल मार्केट में भी आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,791.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 23.65 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लेटिनम 0.2 फीसदी गिरकर 958.73 डॉलर हो गया।

यह भी पढ़ें:दुखद: राष्ट्रीय स्तर के शूटर नमनवीर की गोली लगने से मौत, पुलिस ने घर से बरामद की लाश

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, आज सोने में गिरावट आने का कारण डॉलर है. बता दें डॉलर सूचकांक दो सप्ताह के उच्च स्तर के पास स्थिर था, जबकि निवेशक महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सतर्क रहे।

देश की राजधानी नई दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 50340 रुपये है। चेन्नई में 48380 रुपये, मुंबई में 47000 रुपये और कोलकाता में 49250 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है।

यह भी पढ़ें:

 
Flowers