Gujarat election breaking: बड़ी खबर! चुनाव के बीच लापता हुए कांग्रेस उम्मीदवार, देर शाम हुआ था हमला, तलाश जारी

Gujarat election breaking गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के बीच कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी के 'लापता' होने की खबर सामने आई है

Gujarat election breaking: बड़ी खबर! चुनाव के बीच लापता हुए कांग्रेस उम्मीदवार, देर शाम हुआ था हमला, तलाश जारी

Gujarat election breaking

Modified Date: December 5, 2022 / 12:08 pm IST
Published Date: December 5, 2022 12:08 pm IST

Gujarat election breaking: अहमदाबाद। कांग्रेस के मौजूदा विधायक और गुजरात के बनासकांठा जिले के दांता निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी रविवार देर शाम कथित तौर पर अपने ऊपर हुए हमले के बाद लापता हो गए हैं। सूत्रों ने कहा कि बनासकांठा पुलिस ने खराड़ी की तलाश शुरू कर दी है।

Gujarat election breaking: गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने सबसे पहले पार्टी के लापता उम्मीदवार की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के गुंडों ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिभाई खराड़ी पर हमला किया, जब वह गांवों और कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा कर लौट रहे थे, उनकी कार को रोका गया और हमला किया गया, यह उन्हें मारने का प्रयास था, वाहन पलट गया और कांतिभाई अभी भी लापता हैं।”

Gujarat election breaking: बनासकांठा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी ने पुष्टि की है कि नियंत्रण कक्ष को कांटी खराड़ी पर हमले की सूचना मिली है। घटना हदद थाना क्षेत्र में हुई है। संपर्क करने पर जांच अधिकारी वी.आर. मकवाना से संपर्क नहीं हो पा रहा था। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह वाघेला ने आईएएनएस से कहा कि खराड़ी पहुंचने की उनकी कोशिश विफल रही है। “हालांकि मैंने पुलिस अधीक्षक से बात करने और हस्तक्षेप करने की कोशिश की, वह मेरी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।”

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...