Happy New Year 2026 Wishes : इस साल घर में हो खुशियों का धमाल, दौलत की ना हो कमी हो जाए मालामाल, इन मैसेज के जरिए भेजें नए साल की शुभकामनाएं

Happy New Year 2026 Wishes:

Happy New Year 2026 Wishes : इस साल घर में हो खुशियों का धमाल, दौलत की ना हो कमी हो जाए मालामाल, इन मैसेज के जरिए भेजें नए साल की शुभकामनाएं
Modified Date: December 31, 2025 / 05:17 pm IST
Published Date: December 31, 2025 5:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
  • हैप्पी न्यू ईयर विशेज इन हिंदी
  • सोशल मीडिया के जरिए भेजें खूबसूरत मैसेज और शायरी

Happy New Year 2026 Messages, Quotes, SMS, Wishes in Hindi: कल यानि एक जनवरी से नए साल का आगमन हो रहा है, इस मौके पर हर कोई आपने शुभचिंतक को नए हिंदी शायरी, और नए साल के संदेशों से शुभकामनाएं देना चाहता है, ऐसे में आप भी नए साल के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया के जरिए खूबसूरत मैसेज और शायरी भेजकर नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

> चारों तरफ हों खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुझिया ही गुझिया,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात!
Happy New Year 2026

> नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
ये दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक!

 ⁠

> हैप्पी न्यू ईयर 2026
मुस्कान साथ रहे हर दम,
लाइफ में न आए कोई गम।
दोस्ती यूं ही बनी रहे,

नया साल हो एकदम बम-बम

> जीवन की हर राह पर आपको मिले सफलता
आपकी नजरों में दिखे खुशियों की झलक,
जीवन के हर कदम पर मिले खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको यह नया साल 2026!

> दोस्त को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले
और आपको सबसे पहले,
हैप्पी न्यू ईयर मेरे दोस्त!

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं: Happy New Year 2026 Wishes

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक खुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाए,
लम्हात के पैरों पर भी शबनम का असर हो।
नया साल मुबारक हो।
Happy New Year 2026

> नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं
इस साल आपके घर,
खुशियों का धमाल हो,
दौलत की ना हो कमी,
आप हो जाए मालामाल,
हंसते रहो हमेशा,
ऐसा सबका हाल हो,
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं!
Happy New Year 2026

> नववर्ष की पावन बेला में खुशियों की हो बौछार
हर सुबह लाए आपके जीवन में, खुशियों का अनमोल उपहार
नववर्ष की शुभकामनाएं!

> नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
इस नया साल आप सभी अपने परिवार के साथ रहे,
और घर को खूब सजाए और खुशियों से भर दे,
ये दिन आपके सबसे खास बन जाये,
आपको और आपके पूरे परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

> खुशियों की फुहार लेकर आया नया साल
जीवन में आपके हों सभी खुशहाली के रंग हजार
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

> नववर्ष आए बनकर उजाला, खुले किस्मत का ताला
हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Happy New Year 2026!

> आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिलें रब से,
प्यार मिले सबसे,
यही दुआ है दिल से.
Happy New Year 2026

> गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल, हमने ये सारा पैगाम भेजा है!

Happy New Year: नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे,
दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे,
यही दुआ करते हैं हम उपरवाले से कि
आने वाले साल में आप रहें सबसे आगे।
नए साल 2026 की हार्दिक बधाई!

> हैप्पी न्यू ईयर 2026
उम्मीदों का दीप जले हर दिन,
खुशियों से महके आपका आंगन।
सफलता और सुख मिले अपार,
आपको हैप्पी न्यू ईयर बार-बार।

Happy New Year 2026 Wishes Shayari: हैप्पी न्यू ईयर 2026

भुला दो बिता हुआ कल,

दिल में बसाओ आने वाला कल,

हंसो और हंसाओ जो भी हो पल,

खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल।

> नए साल 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
नया साल आ गया यार,
खुशियां लाया बेशुमार।
हंसते रहो, मस्त रहो,
हैप्पी न्यू ईयर बार-बार।

Nav Varsh Ki Hardik Shubhkamnaye 2026

> मुझे ना सर पे ताज चाहिये,
ना दुनिया पे राज चाहिये!
साल 2026 में बस इतनी मांग है भगवान से
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए।

Happy New Year : दोस्‍तों को भेजें नए साल की बधाई संदेश
जो बीत गया वह सीमित है, जाना-समझा है।
जो आनेवाला है वह तो अपरिमित है।
अनंत संभावनाओं से भरा,
नये साल की शुभकामनाएं !

हैप्पी न्यू ईयर विशेज इन हिंदी

इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2026

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।
Happy New Year 2026

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com