Happy New Year Wishes In Hindi: Quotes, Wishes, Greetings, Poetry for friends-family and Others।

Happy New Year Wishes In Hindi: Quotes, Wishes, Greetings, Poetry for friends-family and Others

Happy New Year Wishes In Hindi: Quotes, Wishes, Greetings, Poetry for friends-family and Others।

happy new year 2023,happy new year,happy new year quotes,happy new year wishes,new year wishes,new year quotes,happy new year messages,new year quotes 2023,happy new year 2023 wishes,new year 2023,new year,happy new year status,happy new year wishes 2023,new year messages,best wishes for happy new year,happy new year greetings,new year greetings,2023 happy new year,new year 2023 greetings,happy new year 2023 status,happy new year 2023 best status

Modified Date: December 31, 2022 / 03:16 pm IST
Published Date: December 31, 2022 2:28 pm IST

कोई हार गया कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया

मुझको बदल रहे हो, हर साल की तरह
और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह
अगर तुम जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है,

 

 ⁠

फ़रिश्ता बनके कोई आएगा
सारी उम्मीदे तुम्हारी पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
गिफ्ट खुशियों के दे जायेगा

 

अंधेर में मेरा हाथ छोड़ना मुझे याद है
किसी ओर का दामन थामना मुझे याद है
अच्छा जरा अब तुम एक बात बताओं
नए साल में मिले जहां हम, क्या तुम्हें वो पुरानी सड़क याद है।

New Year Wishes 2023

यह साल तुम्हारी यादों में बीत गया
जैसे कान्हां के मुंख में नवनीत गया
नहीं मिले राधा को श्याम
यह साल भी इंतजार में बीत गया

 

नए साल में इस जहां को कैसे सजाओगे
अच्छा ये बताओं रूठों को कब तक मनाओगे
इन महफिलों से कर दिया गया हूं बेदखल
आंखों में आंसू ही नहीं, अच्छा बता दो क्या नए साल में भी रूलाओगे।।

 

चुपके से आकर दिल में उतर जाता है
नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है
बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है
कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है।।

 

New Year Greetings 2023

जो बीत गया उसे भुला दो तुम
नए साल सारे गमों को भुला दो तुम
तरक्की के रास्ते पर बढते तुम्हारे कदम
समाज के तानों को जलाकर राख बना दो तुम।।

 

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया हैं
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं।।

Happy new year 2023 quotes

एक और साल आयेगा, एक और साल गुजर जायेगा
क्या बदला ही है अबतक जो अब बदल जायेगा
ख्वाहिश, अरमान और हसरतें तमाम लिये इन्सां
साल दर साल किसी ख़्बाव में उलढा नज़र आयेगा।।

 

अच्छे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष का त्यौहार।।

 

नया विश्वास नई कामना
नई सच्चाई नई एहसास
मेरी आस्था मेरा विश्वास
अभी तो हुई नए वर्ष की शुरुआत। ।
Happy New Year 2023

New Year Wishes 2023

नए रंग हों नई उमंगे, आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years