HC on Temple Politics: ‘राजनीतिक पैंतरेबाज़ी के लिए नहीं मंदिर परिसर’, HC ने याचिका खारिज कर लगाई फटकार

HC on Temple Politics: केरल के हाई कोर्ट ने मंदिर परिसर में भगवा झंडा लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

HC on Temple Politics: ‘राजनीतिक पैंतरेबाज़ी के लिए नहीं मंदिर परिसर’, HC ने याचिका खारिज कर लगाई फटकार
Modified Date: September 14, 2023 / 04:49 pm IST
Published Date: September 14, 2023 4:47 pm IST

HC on Temple Politics: केरल के हाई कोर्ट ने मंदिर परिसर में भगवा झंडा लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका का प्रत्यक्ष आशय राजनीतिक वर्चस्व से जुड़ा था। केरल उच्च न्यायालय ने कहा है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्ता के बीच मंदिरों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अदालत का यह भी कहना हैं कि याचिकाकर्ताओं के कार्य और इरादे स्पष्ट रूप से मंदिर में बनाए रखने वाले शांत और पवित्र वातावरण के विपरीत हैं।

HC on Temple Politics:”राजनीतिक वर्चस्व के लिए पवित्र मंदिर का उपयोग करना गलत है। इस मामले में कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े झंडों का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है” जस्टिस राजा विजयराघवन वी ने हाल ही में कोल्लम जिले के मुथुपिलक्कडु श्री पार्थसारथी मंदिर के दो भक्तों की याचिका को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें विशेष अवसरों और मंदिर समारोहों के दौरान मंदिर परिसर में भगवा झंडे लगाने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की गई थी। यचिकाकर्ताओं का यह दावा था की मुथुपिलक्कडु श्री पार्थसारथी मंदिर के भक्त है और वे पार्थसारथी भक्तजन समिति की ओर से झंडे लगाना चाहते हैं।

HC on Temple Politics: अदालत ने इस मामले में अपने विचारों को रखते हुए कहा कि “मंदिर आध्यात्मिक सांत्वना और शांति के प्रतीक के रूप में खड़े हैं, उनकी पवित्रता और श्रद्धा सर्वोपरि है। ऐसे पवित्र आध्यात्मिक आधारों को राजनीतिक पैंतरेबाज़ी या एक-आधिकारिकता के प्रयासों से कम नहीं किया जाना चाहिए।

 ⁠

यह भी पढ़े- Birth And Death Certificate Is Important: आज ही बनवा लें ये महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, आधार कार्ड की तरह आएगा काम, होंगे बड़े से बड़े काम

यह भी पढ़े- Avneet Kaur Hot Video: Avneet Kaur ने सिजलिंग बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाया अपना कातिलाना अंदाज, वायरल हो रहा वीडियो 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years