अगले 1 सप्ताह तक हो सकती है मूसलाधार बारिश, पिछले कई घंटों से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हो रही बरसात
पिछले कई घंटों से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हो रही बरसात! Heavy Rain Alert for Next One Week in Various District of State
rain in many districts even today
रायपुर: Heavy Rain Alert for One Week छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ घंटों से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही। अब मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से झारखंड तक स्थित द्रोणिका, तटीय ओडिशा के पास 2.1 किमी ऊंचाई तक विस्तारित चक्रवाती घेरे के कारण मौसम बदला है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावना जताई है।
अगले एक सप्ताह तक हो सकती है बारिश
Heavy Rain Alert for One Week बता दें कि आज नौतपा का दूसरा दिन है, लेकिन जैसी संभावना जताई जा रही थी कि नवतपा में भीषण गर्मी पड़ेगी, फिलहाल हालात ऐसे बनते नहीं दिखाई दे रहे हैं। पहले दिन भी शहर में मौसम के तेवर नरम रहे। बुधवार को पारा अधिकतम 39.7 डिग्री रहा। 10 साल में नौतपा के पहले दिन का यह सबसे कम तापमान का रिकॉर्ड है। पहले साल 2014 और 2021 में तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
Read More: प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
तापमान में आई गिरावट
वहीं दूसरी ओर नौतपा के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई हिस्सों में बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट आई है। तापतान कम होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

Facebook



