हिना खान ने सपना चौधरी के गाने पर डांस कर मनाया अपना बर्थडे,वायरल वीडियो
हिना खान ने सपना चौधरी के गाने पर डांस कर मनाया अपना बर्थडे,वायरल वीडियो
मुंबई। टी वी आर्टिस्ट हिना खान 2 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। इस पार्टी में हिना ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और करीबी दोस्तों संग खूब पार्टी एन्जॉय की। सबसे खास बात यह है कि हिना ने अपनी पार्टी में डांसर सपना चौधरी के गाने में जमकर डांस की।
हिना की बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर समझ आ रहा है कि हिना ने अपनी पार्टी में चार चाँद लगा दी थी। केक कटिंग के वक्त हिना प्रिंसेस लुक में दिख रही हैं. उन्होंने सिर पर क्राउन पहना है. केक काटते वक्त वे काफी एक्साइटेड लग रही है।
पार्टी में विकास गुप्ता, रोहन मेहरा, बेनाफ्शा, कांची सिंह, प्रियांक शर्मा भी नजर आए. बर्थडे सेलिब्रेशन में सपना चौधरी मौजूद नहीं थीं. लेकिन रॉकी जायसवाल, बेनाफ्शा और हिना ने सपना चौधरी के हिट सॉन्ग ”तेरी आंख्या का यो काजल” पर जमकर डांस किया।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



