हिना खान का वर्कआउट देख चौक जायेंगे आप ,देखें तस्वीर

हिना खान का वर्कआउट देख चौक जायेंगे आप ,देखें तस्वीर

हिना खान का वर्कआउट देख चौक जायेंगे आप ,देखें तस्वीर
Modified Date: November 29, 2022 / 06:31 pm IST
Published Date: August 20, 2018 10:03 am IST

हिना खान को चाहने वाले उन्हें हर समय नए नए रूप में देखना पसंद करते है। हिना हर समय सोशल मीडिया में छाई रहती है।यही कारण है कि हिना खान के चाहने वाले उन्हें फॉलो भी करते है।यही कारण है की हिना के इंस्टाग्राम के अकेले फॉलोवर 35 हजार से अधिक हैं। 

 इन दिनों हिना अपने वर्कआउट व टोन्ड फिगर को लेकर चर्चा बटोर  रही हैं। हाल ही में हिना ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ जिम की तस्वीरें शेयर की।तस्वीरों में हिना ने अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट की। साथ ही उनका जिम वियर भी बेहद स्टाइलिश दिखा। उन्होंने ब्लैक जिम पेंट के साथ व्हाइट स्पोर्ट ब्रा के साथ ब्लैक अपर पहना है जिसे देखकर उनका लुक देखते ही बनता है। 

 ⁠

आपको बता दें कि टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार से लेकर ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ और ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा बनी हिना हमेशा सुर्खियों में रही। उन्हें धारावाहिको में सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री के तौर पर गिना जाता है। 

 
 
 
View this post on Instagram
 
 

@hina_khan_official__

A post shared by Heena khan  (@hina_khan_official__) on

 
 
 
View this post on Instagram
 
 

@hina_khan_official__

A post shared by Heena khan


लेखक के बारे में