IBC24 Chunavi chaupal in Bahoriband : विकास को तरसता बहोरीबंद, क्या मतदाता करेंगे इस बार नेताओं का हिसाब-किताब? किसके सिर सजेगा ताज?
IBC24 Chunavi chaupal
IBC24 Chunavi chaupal: चुनावी चौपाल में आज बारी है मध्यप्रदेश की बहोरीबंद विधानसभा सीट की। बहोरीबंद विधानसभा में पिछले 25 सालो से कांग्रेस का ही कब्जा रहा है ! इनमे से 20 साल तक कांग्रेस से विधायक रहे निशित पटेल और उनके उनके पिता पूर्व मंत्री श्रवण पटेल का कार्यकाल शामिल है। मंत्री देने के बाद भी बहोरीबंद विधानसभा का जो विकास होना चाहिए वो हुआ नहीं है। पानी की किल्ल्त से लोग इतना जूझ रहे है कि बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य का हाल भी बेहाल है। फिलहाल यह सीट भाजपा के विधायक हैं जाहिर है. अब क्षेत्र में विकास का हिसाब आने वाले चुनाव में जनता अपने जनप्रतिनिधियों से जरूर मांगेगी।
टेस्ट सीरीज ख़त्म होते ही स्टार स्पिनर अश्विन का कैरियर खतरे में, खुद ही पूछा ‘क्या नौकरी छोड़ दूँ?’
पहली नजर में बहोरी विधानसभा क्षेत्र में कुछ भी नया नजर नहीं आता। सियासत ने इस इलाके की कितनी उपेक्षा कर रखी है इसका नजारा इस इलाके की सीमा में प्रवेश करते ही हो जाता है। वैसे यहां की अधिकतर आबादी गांवों में निवास करती है और इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए पानी की किल्लत बड़ी समस्या बनी हुई है। सरकार की ज्यादातर नल–जल योजनाएं बंद पड़ी हैं और लोग बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं, जिसे लेकर यहां की जनता में अपने जनप्रतिनिधि को लेकर गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है।
रिश्तें में थे भाई-बहन, चल रहा था दो साल से लव अफेयर, रेलवे पटरी पर मिली दोनों की लाशें
IBC24 Chunavi chaupal: बहोरीबंद के सियासी इतिहास की बात की जाए तो 1962, 1967, 1977, 1990 और 2013 के विधानसभा चुनावों को छोड़ दिया जाए तो बहोरीबंद में ज्यातर कांग्रेस का ही राज रहा है। पिछले उप चुनाव में निशित पटेल ने बीजेपी का दामन थामा था। उसके बाद भी कांग्रेस के सौरभ सिंह ने यहां जीत दर्ज की थी। फिलहाल बीजेपी के प्रणय पांडेय यहाँ से विधायक हैं. ऐसे में इस बार भी यहां सियासी घमासान दिलचस्प होने वाला है। बहरहाल अब एक नजर बोहरीबंद के चुनावी इतिहास पर।
IBC24 Chunavi chaupal
2018 विधानसभा परिणाम
प्रणय पांडे भाजपा विजेता 89,041 50% 16,435
सौरभ सिंह कांग्रेस दूसरे स्थान पर 72,606 41%
2013 विधानसभा परिणाम
प्रभात पांडेय BJP विजेता 54,504 35% 20,918
कुंवर डॉक्टर निशिथ पटेल INC दूसरे स्थान पर 33,586 22%
2008 विधानसभा परिणाम
डॉ निशिथ पटेल INC विजेता 25,822 21% 1,674
शंकर लाल “शंकर महतो” BJSH दूसरे स्थान पर 24,148 20%
2003 विधानसभा परिणाम
निशिथ पटेल INC विजेता 35,436 32% 402
प्रभात पांडे (बाडे बाबू) BJP दूसरे स्थान पर 35,034 31%
1998 विधानसभा परिणाम
डॉ प्रेम साई सिंह INC विजेता 37,660 43% 19,348
रामसेवक पाइक्रा BJP दूसरे स्थान पर 36,462 41%
1993 विधानसभा परिणाम
प्रसाद सिंह INC विजेता 33,430 52% 9,365
राम सेवक पैकर BJP दूसरे स्थान पर 24,065 37%
1990 विधानसभा परिणाम
मुरारीलाल BJP विजेता 26,640 49% -4,693
प्रेमसाई INC दूसरे स्थान पर 23,503 43%
1985 विधानसभा परिणाम
प्रेमसिंह INC विजेता 23,371 57% 6,005
मुरारी BJP दूसरे स्थान पर 10,839 26%
1980 विधानसभा परिणाम
सरवन कुमार INC(I) विजेता 23,812 53% 15,016
तारचंद चौरासिया BJP दूसरे स्थान पर 9,388 21%
1977 विधानसभा परिणाम
नार नारायण JNP विजेता 16,323 60% 4,891
महेंद्र प्रसाद IND दूसरे स्थान पर 3,530 13%

Facebook



