#IBC24jansamvad : 6वें सेशन की शुरूआत, कांग्रेस-भाजपा और बसपा के ये विधायक दे रहें सवालों के जवाब, देखें लाइव
#IBC24jansamvad : 6th session of jansamvad program begins
बिलासपुरः छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।
Read More : विधायक बनने के बाद आप कौन कौन से विकास कार्य किए ? भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने गिनाए काम
छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम आज दोपहर से चल रहा है। 6वें सेशन में IBC24 के मंच पर अकलतरा से भाजपा विधायक सौरभ सिंह, मरवाही से कांग्रेस विधायक केके ध्रुव, और पामगढ़ से बसपा विधायक इंदू बंजारे शामिल हो रहे हैं।
Read More : जम्मू-कश्मीर में G20 सम्मेलन से पहले 26/11 जैसे हमले की साजिश का खुलासा, अब यहां होगा कार्यक्रम

Facebook



