#IBC24jansamvad : क्या छत्तीसगढ़ में तीसरी पार्टी रुप में उभरेगी बसपा? विधायक इंदू बंजारे ने कह दी ये बड़ी बात
#IBC24jansamvad : क्या छत्तीसगढ़ में तीसरी पार्टी रुप में उभरेगी बसपा? #IBC24jansamvad : BSP MLA Indu Banjare Gives Answer to IBC24 Question
BSP MLA Indu Banjare
बिलासपुरः BSP MLA Indu Banjare छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।
BSP MLA Indu Banjare छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम आज दोपहर से चल रहा है। 6वें सेशन में IBC24 के मंच पर अकलतरा से भाजपा विधायक सौरभ सिंह, मरवाही से कांग्रेस विधायक केके ध्रुव, और पामगढ़ से बसपा विधायक इंदू बंजारे शामिल हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में बसपा के भविष्य को लेकर पामगढ़ के बसपा विधायक इंदू बंजारे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बसपा हमेशा से ही तीसरे विकल्प के रुप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रही है। जब यूपी में बसपा की सरकार थी तब भी छत्तीसगढ़ में बसपा के विधायक जीतते थे, वहां सरकार नहीं है फिर भी हम यहां जीत रहे हैं। पिछले चुनाव की बात करें तो 2018 में बसपा का वोट बढ़ा है। आने वाले समय में या तो हमारी सरकार बनेगी या फिर हमारी वजह से दूसरी पार्टी सरकार बनाने से चूकेगी। तीसरे फ्रंट के लिए पार्टियों के बीच बढ़ती स्पर्धा को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आदिवासी समुदाय के लोग बसपा को ही समर्थन देंगे।

Facebook



