IBC24 jansamvad : ना चारा है , ना चरवाहा है, अगर गौठान में गाय की खड़े होने की जगह मिल जाए तो मै अपनी विधायकी छोड़ दूंगा, बीजेपी विधायक ने कही ये बात….

IBC24 jansamvad : ना चारा है , ना चरवाहा है, अगर गौठान में गाय की खड़े होने की जगह मिल जाए तो मै अपनी विधायकी छोड़ दूंगा, बीजेपी विधायक ने कही ये बात....

  •  
  • Publish Date - May 21, 2023 / 05:49 PM IST,
    Updated On - May 21, 2023 / 05:49 PM IST
If there is a place for cows to stand in Gauthan, I will give up my MLA.

If there is a place for cows to stand in Gauthan, I will give up my MLA.

बिलासपुरः  छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम आज दोपहर से चल रहा है। चौथे सेशन में IBC24 के मंच पर बिलासपुर से कांग्रेस विधायक शैलेष पांडे और मस्तूरी से भाजपा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी शामिल हुए है।

Read More : लोगों ने मंत्री जी के सामने बिना शादी वालों को पेंशन देने की रखी बात, जमकर हो रहा वीडियो वायरल 

IBC24 के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक शैलेष पांडे ने कहा पीएम आवास के तहत बीजेपी ने 16 लाख मकानों के निर्माण की स्वीकृति होने की बात कही थी जबकि असलियत में 11 लाख मकान के निर्माण की स्वीकृति मिली थी और अब तक 9 लाख मकान का निर्माण हो गया है। कांग्रेस विधायक शैलेष पांडे ने आगे कहा कि केंद्र सरकार सर्वे नहीं करा रही है। लेकिन हमारी सरकार 1 अप्रैल से सर्वे करा रही है। कांग्रेस विधायक कि सारी बाते सुनने के बाद भाजपा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा गरीबो के अधिकारों का भूपेश सरकार हनन कर रही है।

Read More : MI vs SRH: पावरप्ले में SRH ने नहीं गंवाया विकेट, 36 बॉल में विव्रांत शर्मा ने मारी फिफ्टी… 

कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में जातिगत सर्वे करा रही है। आपको जातिगत सर्वे करना है जरुर कराईए लेकिन पहली सूची को रद्द करके दूसरी सूची को लागू करना ये कहां का न्याय है। कृष्णमूर्ति बांधी ने आगे गौठान योजना पर कहा कि जैसा कि छत्तीसगढ़ सरकार गोधन न्याय योजना और गौठान योजना को लेकर दावा कर रही है। उसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। गौठान धरातल पर नहीं है, ना चारा है , ना चरवाहा है और ना ही गौठान है। इनके गौठान में गाय की खड़े होने की जगह मिल जाए तो मै अपनी विधायकी छोड़ दूंगा।

Read More : #IBC24Jansamvad: IBC24 के मंच पर भाजपा और कांग्रेस नेता आमने-सामने, दे रहे हैं जनता के सवालों का जवाब, यहां देखिए लाइव कार्यक्रम