#IBC24Jansamvad : अगर अतीक जैसा कोई है मध्यप्रदेश में तो मुझे बताओ…सुबह तक रिजल्ट मैं दूंगा: नरोत्तम मिश्रा

#IBC24Jansamvad :  इस सेशन में IBC24 के मंच पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मंच पर मौजूद है। IBC24 के एंकर आकांक्षा पांडेय और राहुल

#IBC24Jansamvad : अगर अतीक जैसा कोई है मध्यप्रदेश में तो मुझे बताओ…सुबह तक रिजल्ट मैं दूंगा: नरोत्तम मिश्रा

Youth is spent only among you

Modified Date: April 16, 2023 / 06:03 pm IST
Published Date: April 16, 2023 6:03 pm IST

ग्वालियर : #IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब पांचवे सेशन की शुरूआत हो गई है।

यह भी पढ़ें : #IBC24Jansamvad : कोई भी नेता कुछ नहीं करना चाहता हर कोई सिर्फ चुनाव जीतना चाहते हैं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान 

#IBC24Jansamvad :  इस सेशन में IBC24 के मंच पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मंच पर मौजूद है। IBC24 के एंकर आकांक्षा पांडेय और राहुल सौमित्र उनसे सवाल कर रहे है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इन सवालों का बड़े ही सहजता से जवाब दे रहे है।

 ⁠

ह भी पढ़ें : #IBC24Jansamvad के छटवें सेशन की शुरूआत, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दे रहे IBC24 के सवालों का जवाब, यहां देखे लाइव 

#IBC24Jansamvad :  एंकर द्वारा माफिया अतीक अहमद की हत्या के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया। इस सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में ऐसा कोई है नहीं और ना ही कोई पैदा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर मध्यप्रदेश में अतीक जैसा कोई है तो मुझे बताओ…सुबह तक रिजल्ट मैं दूंगा।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.