#IBC24Jansamvad in Gwalior : मंत्री की भी उतनी ही जिम्मेदारी है, जितनी अधिकारी की है, तभी असंभव काम भी संभव हो जाता है : ज्योतिरादित्य सिंधिया
#IBC24Jansamvad in Gwalior : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से हमारे Managing Editor परिवेश वात्स्यायन ने कई तीखे सवाल
IBC24Jansamvad in Gwalior
भोपाल : Jyotiraditya Scindia on development work : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं। इस चुनावी साल में नेता और जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों में लगे हैं और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर IBC24 ने एक खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नेताओं और जनप्रतिनिधियों से सीधे जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से हमारे Managing Editor परिवेश वात्स्यायन ने कई तीखे सवाल पूछे।
इस दौरान Managing Editor परिवेश वात्स्यायन के मंत्री की जिम्मेदारी वाले सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, एक अधिकारी की भी उतनी ही जिम्मेदारी है, जितनी मंत्री की है। ऐसा होने पर हर असंभव काम संभव हो जाता है।

Facebook



