#IBC24Jansamvad : अगर शहर में कहीं भी 9 मीटर पानी आ रहा होगा तो मैं और मेरी पत्नी इस्तीफा दे देंगे : सतीश सिकरवार
#IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में
IBC24Jansamvad
ग्वालियर : #IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब चौथे सेशन की शुरूआत हो गई है।
#IBC24Jansamvad : इस सेशन में IBC24 के मंच पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया और कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार मौजूद है। Senior Assistant Editor हितेश व्यास उनसे सवाल कर रहे हैं। दोनों नेता एक दूसरे को घेरते हुए जवाब दे रहे हैं।
#IBC24Jansamvad : इस दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि, आज भी शहर में पानी की समस्या बनी हुई है। अगर पूरे शहर के किसी भी इलाके में अगर 9 मीटर पानी आ रहा होगा तो मै और मेरी पत्नी तत्काल इस्तीफा दे देंगे।

Facebook



