#IBC24Jansamvad : बरैया के चैलेंज पर नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा ‘”कलाई देखो तो चूड़ी का बोझ ना सह सके, उनका दावा है की तलवार हम उठाएंगे”
फूल सिंह बरैया ने पिछले दिनों भाजपा को चुनौती पेश करते हुए कहा था की 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें नहीं ला सकती। अगर वो ले आएगी तो वह अपना मुंह राजभवन के सामने काला कर लेंगे।
#IBC24Jansamvad
#IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब छटवें सेशन की शुरूआत हो गई है। शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा की भाजपा में कार्यकर्ताओं की सुनी जाती हैं, जनता की बातों पर ध्यान दिया जाता हैं। लेकिन कांग्रेस जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं ऐसे में उनका सत्ता में आना एक सपना ही रह जाएगा।
#IBC24Jansamvad : नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कांग्रेस की जब 18 महीनो की सरकार गिरी थी उससे पहले कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश की धरती पर कहा था की यदि एमपी की उनकी सरकार ने 10 दिनों के भीतर कर्ज माफ़ नहीं किया तो वह मुख्यमंत्री बदल देंगे। इस तरह कांग्रेस की तत्कालीन सरकार में हर महीने तीन महीने और पांच सालो में 45 मुख्यमंत्री बदल दिए जाने थे। लेकिन कमलनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ही बदल दिया।
नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर के दलित नेता फूल सिंह बरैया को जवाब देते हुए कहा की वह नेता पिछले 25 सालों से अपनी जमानत जब्त करा रहे और आज वह भाजपा को चुनौती दे रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा ने तंज भरे लहजे में कहा की “कलाई देखो तो चूड़ी का बोझ ना सह सके, उनका दावा है की तलवार हम उठाएंगे”। दरअसल फूल सिंह बरैया ने पिछले दिनों भाजपा को चुनौती पेश करते हुए कहा था की 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें नहीं ला सकती। अगर वो ले आएगी तो वह अपना मुंह राजभवन के सामने काला कर लेंगे।

Facebook



