#IBC24Jansamvad : केंद्रीय कृषि मंत्री का पूर्ववर्ती UPA सरकार पर निशाना, स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिशों की अनदेखी का मढ़ा आरोप
#IBC24Jansamvad
#IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब सातवें सेशन की शुरूआत हो गई है।
#IBC24Jansamvad : क्या आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? जानिए गृहमंत्री ने इस सवाल पर क्या कहा
#IBC24Jansamvad : IBC24 के सवालों पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार पर निशाना साधते हुआ कहा की उन्होंने कृषि और कृषको के कल्याण के लिए गठित स्वामीनाथन कमिटी के अनुशंसा की अनदेखी की। कमिटी के रिपोर्ट में एक अहम अनुशंसा यह थी की किसानो को उनके फसल के लागत में 50 फ़ीसदी राशि जोड़कर एमएसपी का निर्धारण किया जाएँ ताकि हर परिस्थिति में किसानो को इसका फायदा मिल सके। यह अनुशंसा तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौर पर की गई थी लेकिन इसे लागू नहीं किया गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने विचार विमर्श के बाद इस सिफारिश को लागू किया। आज देश के किसानो को इसका सीधा लाभ मिल रहा हैं।
#IBC24Jansamvad : नरेंद्र सिंह तोमर ने यह भी बताया की राज्यों की खाद बीज की डिमांड को हमने 100 प्रतिशत पूरा किया, कोई भी पिछले पांच साल के आंकड़े उठाकर देख सकता है। उनकी सरकार ने सिचाई के साधन बढ़ाये। कृषि के क्षेत्र में बाद विकास योजनाओं को लागू किया और किसानो के हित में काम किया।

Facebook



