#IBC24Jansamwad Narsinghpur: सीखो कमाओ योजना से युवाओं को कैसे होगा लाभ, आईटीआई और उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने दिया हर जिज्ञासा का जबाव
#IBC24Jansamwad Narsinghpur: सीखो कमाओ योजना से युवाओं को कैसे होगा लाभ, आईटीआई और उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने दिया हर जिज्ञासा का जबाव
छिंदवाड़ा। #IBC24Jansamwad Narsinghpur इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad Narsinghpur: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24Jansamwad Narsinghpur: आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 23 अगस्त 2023 सोमवार को बुधवार को दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो गया है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन नरसिंहपुर के होटस सावित्री, खैरिनाका में किया जा रहा है।
#IBC24Jansamwad Narsinghpur: आज के कार्यक्रम के दूसरा सेशन में युवा निति में क्या शामिल किया गया है। एस आर पाराशर, आईटीआई प्रबंधक जितेंद्र शर्मा,आरटीओ संदीप गोटिया, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, शामिल हुए है। जिसमें युवाओं से जुड़े सवाल किए गए है। आरटीओ संदीप गोटिया ने इस निति के बाद युवा किस तरह से बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां युवा उद्योग स्कीम चलाई जा रही है। जो युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसमें वो शिक्षा पूरी करते हैं। उसके बाद वो रोजगार की तलाश करते हैं। खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए युवा उद्योग स्कीम बहुत ही अच्छी स्कमी है। जिसमें तीन प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जाता है। जिसमें वो खुद का बिजनेस स्थापित करते हैं।
युवाओं की और व्यापारी संगठन दोनों के बीच तालमेल बैठाने के लिए किस तरह से कदम उठाए जा रहे हैं?
एस आर पाराशर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्कील डेवलपमेंट के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। जैसे: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दिन दयाल कौशल विकास योजना है। इसके माध्यम से हम ट्रेनिंग देते हैं। जिसके बाद उनका प्लेसमेंट भी करवाते हैं और यदि कोई स्वरोजगार स्थापित करना चाहता है तो उन्हें लोन भी दिलवाया जाता है। इसके लिए प्रति माह रोजगार दिवस का आयोजन मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया जाता है। जिसमें शासन की विभिन्न रोजगार मुलक योजनाएं हैं। जिसमें हम सबका लोन दिलवाते हैं।
इसके अलावा आईटीआई के माध्यम से भी स्कील डेवलपमेंट होता है। जिसमें नियमित कोर्स एक या दो वर्ष के होते हैं। जिसमें युवाओं को जॉब मिल ही जाता है। इसी के तहत शिवराज सरकार द्वार सिखो कमाओं योजना लॉन्च की गई है। जिसका शुभारंभ अभी ही हुआ है। जो हमारे जिले में वर्तमान में 650 वेकेंसी निकाली गई है। इसमें से लगभग कॉन्ट्रेक्ट स्वीकार किए जा चुके हैं।
सिखो कमाओं योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत जो भी मध्यप्रदेश के निवासी युवा है वो अपना पंजीयन करा सकते हैं। जिसके लिए पेन होल्डर होना चाहिए और वहां पर वेकेंसी क्रिएट करने के बाद ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उस ट्रेनिंग में आप सिखकर व्यवसायी को आप भविष्य में सीखकर शुरु कर सकते हैं।

Facebook



