#IBC24MINDSUMMIT

#IBC24MINDSUMMIT : भारत के कितने यूजर्स करते हैं 5G नेटवर्क का इस्तेमाल? ​ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी अहम जानकारी

#IBC24MINDSUMMIT : भारत के कितने यूजर्स करते हैं 5G नेटवर्क का इस्तेमाल? ​ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी अहम जानकारी

Edited By :  
Modified Date: December 7, 2024 / 10:54 PM IST
,
Published Date: December 7, 2024 10:54 pm IST

भोपाल।#IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: ‘जिन राज्यों में लोगों को आपकी हार दिख रही थी वहां आपने शानदार जीत दर्ज की’ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कैसे हुई फतह

IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से IBC24 एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने बड़े और तीखे सवाल किए। जिसमें पूछा गया कि, भारत के कितने यूजर्स करते हैं 5G नेटवर्क का इस्तेमाल?  जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 18 करोड़ उपभोक्ता 5जी नेटवर्क का यूज करते हैं।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT : पहले अरविंद केजरीवाल खासते थे..अब​ दिल्ली की जनता खांस रही है, विकास कार्यों को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने ली पूर्व सीएम की चुटकी

#IBC24MINDSUMMIT : आज देश भर में 4जी और 5जी के मामले में पूरी तरह निर्भर हो चुका है। बात अगर 5जी नेटवर्क की करें तो भारत ने इस क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत में 5जी नेटवर्क का विस्तार दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे तेजी से हुआ है। महज 21-22 महीनों के समयकाल में देश के 99 फ़ीसदी जिले और 82 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र 5जी नेटवर्क से कवर हो चुके है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers