सायना नेहवाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में फंसे एक्टर सिद्धार्थ, पुलिस ने दर्ज की FIR

बैडमिंटन स्टार और बीजेपी नेता सायना नेहवाल (Saina Nehwal) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। हैदराबाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

saina nehwal

हैदराबाद। बैडमिंटन स्टार और बीजेपी नेता सायना नेहवाल (Saina Nehwal) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। हैदराबाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हाल ही में उन्होंने इस मामले में एक ओपन लेटर लिखकर सायना नेहवाल से माफी भी मांगी थी। हालांकि इसके बावजूद अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पुलिस के अनुसार प्रेरणा नाम की महिला ने एक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:  इस प्राथमिक स्कूल के 11 छात्र कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, अगले आदेश तक स्कूल बंद

इससे पहले महिला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया था, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि सिद्धार्थ ने लगातार नारी विरोधी और उनकी गरिमा को चोट पहुंचाने वाली टिप्पणी की है। इसी के साथ आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी से इस मामले की तुरंत जांच और सिद्धार्थ पर FIR दर्ज करने का आदेश दि‍या था। वहीं आयोग ने ट्विटर को स‍िद्धार्थ के ट्वीट को हटाने के लिए और एक्टर पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा था।

ये भी पढ़ें: महिला एवं बाल विकास योजनाओं पर डीपीसी को आवंटित राशि का तीन फीसदी खर्च होगा : यशोमति ठाकुर

दरअसल सायना नेहवाल ने पीएम की सुरक्षा चूक मामले में बीते द‍िनों एक ट्वीट क‍िया था, इ‍समें सायना ने कहा था क‍ि अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ही समझौता किया जाए तो वह देश अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता है। उन्‍होंने कहा था क‍ि वह पंजाब की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती हैं।

सायना नेहवाल के इसी ट्वीट को सिद्धार्थ ने रीट्वीट किया था, इसके साथ उन्‍होंने द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग भी किया था। इसके बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया, विवाद बढ़ने के बाद सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके शब्द को गलत तरीके से लिया जा रहा है, किसी का भी अपमान करने की कोशिश नहीं की गई है।