India Vs Pakistan World Cup: आज भी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल? कौन करेगा आज ओपनिंग, देखिए Team India का Playing 11
India Vs Pakistan World Cup: आज भी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल? कौन करेगा आज ओपनिंग, देखिए Team India Playing 11
नई दिल्ली। India Vs Pakistan World Cup आज यानी 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा हैं। आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने सामने होने वाले है। बस अब दोनों टीमों के बीच कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। लेकिन अब सबकी नजर भारज की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? भारतीय प्लेइंग कांबिनेशन में सबसे बड़ा सवाल इस बात पर है कि शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? हांलकि अभी तक तो शुभमन गिल का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं ईशान किशन या श्रेयस अय्यर में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है।
दरअसल, कुछ ही दिन पहले शुभमन गिल को डेंगू हुआ था जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम ने अपनी निगरानी में रखा था। जानकारी के अनुसार उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें बहुत जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था।
क्या गिल खेलेंगे या नहीं?
आपको बता दे कि पिछले दो मैचों में शुभमन गिल को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन आज होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए उन्होंने अहमदाबाद में 2 दिनों तक अभ्यास किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन की गेंद को बखूबी खेल रहे थे। नेट प्रैक्टिस के दौरान अश्विन शुभमन गिल को एक भी गेंद बीट नहीं कर पाए, हालांकि मोहम्मद शमी की गेंद पर शुभमन गिल थोड़ा संभल कर खेल रहे थे।
भारत की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

Facebook



