World Cup 2023 IND vs PAK : आज है भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला..! मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के समर्थन में कही ये बात..
Sachin Tendulkar reached Ahmedabad to watch the match: सचिन तेंदुलकर भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
Sachin Tendulkar reached Ahmedabad to watch the match
Sachin Tendulkar reached Ahmedabad to watch the match : अहमदाबाद। भारत पाकिस्तान मैच जिस दिन भी होता है वह दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता है। दोनों देश ही नहीं अन्य देश के नागरिक भी इस मैच का लुत्फ उठाते नजर आते हैं। इस दिन मैच नहीं बल्कि महामुकाबला होता है। भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार सिर्फ इन दो देशों के लोग नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को रहता है। उसमें भी भारत-पाकिस्तान का मैच वर्ल्ड कप में हो, फिर तो बात कुछ और ही होती है। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच आज यानि कुछ ही देर में शुरू होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
सचिन तेंदुलकर पहुंचे अहमदाबाद
Sachin Tendulkar reached Ahmedabad to watch the match : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। आज दोपहर 2 बजे मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। सचिन तेंदुलकर ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि “मैं भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए यहां आया हूं”। बता दें कि दोनों ही देशों के टीमों ने मैच से पहले अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहाया है।
▶️”मैं भारतीय टीम को सर्पोट करने के लिए यहां आया हूं”
▶️भारत-पाक का मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे सचिन तेंदुलकर@sachin_rt | #SachinTendulkar | #INDvsPAK | #WorldCup2023 pic.twitter.com/sKJya3dV1U
— IBC24 News (@IBC24News) October 14, 2023
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।
पाकिस्तानी टीम
अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, फखर जमां, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर।

Facebook



