IBC24 नारी रत्न सम्मान 2022: हर कदम पर महिलाओं को सशक्त बनाती हैं IPS पारुल माथुर, समाज में बनाई एक खास पहचान
IBC24 नारी रत्न सम्मान 2022: हर कदम पर महिलाओं को सशक्त बनाती हैं IPS पारुल माथुर : IPS Parul Mathur empowers women at every step
बिलासपुरः IPS Parul Mathur बिलासपुर में बतौर SSP जिले की कमान संभाल रही पारुल माथुर ने हर बार अपने प्रयासों से समाज को नई दिशा दिखाई है। अपने अभी तक के 14 साल की सर्विस में एक IPS के तौर पर अपने इलाके में कानून-व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई नेक पहल की। जो पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बनी।
IPS Parul Mathur रेलवे में SP रहते मुंगेली, बेमेतरा समेत कई जिलों में महिला कमांडोज चेतना का गठन हो या फिर बिलासपुर में रक्षा टीम, छइंया और अभिव्यक्ति जैसी पहल हो पारुल माथुर ने किया और वो औरों के लिए प्रेरणा बन गया। अपने हर कदम से महिला को सशक्त बनाने वाली IPS पारुल माथुर को IBC24 नारी रत्न सम्मान प्रदान किया गया।

Facebook



