MP Vidhansabha Chunav 2023: कल सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान, जानें कौन नेता किस समय करेंगे वोटिंग
MP Vidhansabha Chunav 2023: कल सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान, सुबह 10.30 बजे उड्डयन मंत्री करेंगे वोटिंग
ग्वालियर। MP Vidhansabha Chunav 2023 मध्यप्रदेश में कल यानी 17 नवंबर को 230 सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है। मध्यप्रदेश में कल सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जनता कल सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं प्रदेश के नेता भी अपने अपने पोलिंग बूथ पर मतदान करने जाएंगे। जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया, उड्डयन मंत्री, कल सुबह 10.30 बजे ग्वालियर के AMI Shishu Mandir में अपना वोट डालने जाएँगे।
जानें कौन नेता कहा करेंगे मतदान
MP Vidhansabha Chunav 2023
– नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री, 10:30 बजे मुरार स्थित बीईओ कार्यालय परिसर में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक एक बारादरी चौराहे मुरार पर पहुंचकर मतदान करेंगे।
– पूर्व मंत्री एवं महाराश्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया सुबह 10.35 बजे भगत सिंह नगर, एबेनजर स्कूल, पोलिंग बूथ-43 में पहुंचकर मतदान करेंगे।
– भाजपा नेता प्रभात झा सुबह 10 बजे खादी ग्राम उद्योग, जीवाजी गंज
– गृहमंत्री दतिया विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी डॉ. नरोत्तम मिश्रा सुबह 8 बजे वार्ड-29 के राजघाट कॉलोनी, दतिया
– सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सुबह 7 बजे तेरहपंथी धर्मशाला, नई सड़क
– प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह 8.30 बजे वार्ड-17 के शा. बालक उच्चतर मा.विद्यालय, शिक्षा नगर, तानसेन नगर, बूथ क्रमांक-282
– पूर्व मंत्री माया सिंह सुबह 9 बजे जल विहार स्थित एएमआई शिशु मंदिर,
– पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह वार्ड-49 के मिडिल स्कूल नयापुरा, समाधिया कॉलोनी
– भारत सिंह कुशवाह सुबह 8.30 बजे दंगियापुरा
– इमरतीदेवी सुबह 7 बजे जनता स्कूल हनुमान मंदिर, डबरा

Facebook



