Lab Technician Murder: जांच कराने लैब टेक्नीशियन के पास जाती थी पत्नी, फिर फोन से होने लगी बात, पति ने दे दी खौफनाक सजा
Lab Technician Murder:मृतक द्वारा मेरी पत्नि से सिकल सेल के सबंध में लगातार बात किया जाता थ। ऐसे ही घर परिवार के सबंध में पूछताछ करता था। जिसमें पत्नि द्वारा मुझे काम करने तेलंगाना जाने की जानकारी दी। इसके बाद मृतक द्वारा लगातार फोन करके पत्नि को परेशान करता था।
Lab Technician Murder
Lab Technician Murder: बीजापुर। बीते दिनों हुई लैब टेक्नीशियन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के तोयनार थाना क्षेत्र में 7 नवम्बर को लैब टेक्नीशियन की लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी। मृतक के सर पर गंभीर चोट आने से मौत हो गई थी। इस क़त्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी थी।
पुलिस को जाँच में 02 संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले थे। संदेह के आधार पर घटना के बाद से फरार संदेही आरोपी रमेश यालम से घटना के सबंध में बारिकी से पूछताछ की गई। पूछताछ पर आरोपी द्वारा बतााया गया कि मृतक तारूण अरविन्द जिला अस्पताल में लेब टेक्निशियन के पद पर कार्यरत था, मेरी पत्नि सिकल-सेल से पीड़ित है जो समय-समय पर ब्लड की जांच के जिला अस्पताल जाती थी। ब्लड टेस्ट हेतु रजिस्टर में नाम एवं मोबाइल नम्बर दर्ज था। मृतक द्वारा मेरी पत्नि से सिकल सेल के सबंध में लगातार बात किया जाता थ। ऐसे ही घर परिवार के सबंध में पूछताछ करता था। जिसमें पत्नि द्वारा मुझे काम करने तेलंगाना जाने की जानकारी दी। इसके बाद मृतक द्वारा लगातार फोन करके पत्नि को परेशान करता था।
read more: कतर में आठ भारतीयों की मौत की सजा मामले में अपील की प्रक्रिया जारी: भारत
इस बात की सूचना पत्नि ने अपने पति को दी। रमेश यालम के तेलंगाना से वापस घर आने पर भी घटना के दिन मृतक पत्नि को फोन करके परेशान कर रहा था । आरोपी द्वारा मृतक के बार-बार फोन करने से परेशान होकर पत्नि को फोन करके मृतक लैब टेक्नीशियन को धनोरा सीसी रोड के पास आने को कहा। मृतक घटना दिन मोटर सायकल से धनोरा सीसी रोड के पास आया जिसे रमेश यालम एवं पत्नि के द्वारा मिलकर लाठी से सिर पर वार कर हत्या कर दिया गया एवं घटना में प्रयुक्त लाठी एवं मृतक के मोबाइल को पास के खेत में छुपा दिया। इस प्रकार से उस दिन हुई घटना का पूरा राज खुल गया है।
read more: हमास-इजराइल युद्ध : भारत ने एक बार फिर तनाव कम करने का आह्वान किया

Facebook



