Kalicharan said Only three staunch Hindutva rulers in India

कालीचरण ने कहा- देश में केवल 3 ही कट्टर हिन्दुवादी शासक… बाकी तो…

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 10:26 AM IST, Published Date : April 13, 2022/8:18 pm IST

Only three staunch Hindutva rulers in India इंदौर । खरगोन हिंसा पर कालीरचरण ने बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि जब तक इस तरह के कार्य होते रहेंगे, तब तक देश में कोई कट्टर हिंदुवादी राजा शासन नहीं कर सकेगा। कालीचरण के अनुसार, देश में केवल तीन ही कट्टर हिन्दुवादी शासक हैं , जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हैं। कालीचरण ने कहा कि हर राज्य में कट्टर हिंदुवादी विचारधारा का राजा होना चाहिए ।

यह भी पढ़ें:  खरगोन FILES.. ‘साजिश’ का वार.. सियासत धुआंधार! दिग्विजय सिंह पर FIR होने के बाद मध्यप्रदेश में मचा सियासी बवाल

Only three staunch Hindutva rulers in India : दूसरी ओर खरगोन मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह पर FIR  दर्ज किए जाने पर उन्हेंने कहा कि मुझ पर एक नहीं एक लाख FIR दर्ज किया जाए । मुझे डर नहीं लगता।  उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने पर कितने ही मामले दर्ज हो जाए । मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता ।

यह भी पढ़ें:  खरगोन FILES.. ‘साजिश’ का वार.. सियासत धुआंधार! दिग्विजय सिंह पर FIR होने के बाद मध्यप्रदेश में मचा सियासी बवाल