#स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2022 : खुशबू वाधवानी ने 12वीं बोर्ड में बिलासपुर जिले में किया टॉप, अब सीएम भूपेश ने प्रदान किया IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप
Khushboo Wadhwani topped the 12th board in Bilaspur district
रायपुरः अपने सामाजिक सरोकारो को निभाते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान से जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित करता है। इस वर्ष भी प्रदेश टॉपर बेटी-बेटियों को IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा में बिलासपुर जिले की खुशबू वाधवानी ने अपना परचम लहराया है। कड़ी मेहनत से खुशबू वाधवानी ने कॉमर्स ग्रुप में 482 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनके इस मेहनत के लिए IBC24 समाचार चैनल की ओर से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान किया गया।
खुशबू के पापा हैं उसकी प्रेरणा, बनना चाहती है सीए
मैं आध्यात्मिक किस्म की हूं। मेरा परिवार संयुक्त परिवार है। घर के सभी सदस्यों का एक साथ रहना। कड़ी मेहनत, आस्था, ईश्वर का चिंतन, सात्विक आहार व जीवनचर्या मेरे घर का परिवेश है। अपने टॉपर होने पर मेरा भरोसा शुरू से था। क्योंकि मैंने अपना टाइम टेबल ऐसा सेट किया था कि कोई चैप्टर छूटने न पाए। हर स्तर पर कड़ी मेहनत, सही दिशा में पढ़ाई, घर में सबके साथ हंसी-खुशी के साथ रहना और तनाव बिल्कुल भी नहीं लेना। यही वजह है कि बीते वर्ष जब कोरोना ने प्रकोप दिखाया तो मैं ऑनलाइन पढ़ाई मोड पर गई। इससे मेरा प्रदर्शन कमजोर होने की आशंका मन में हुई, लेकिन घर की वही सीख फिर अपनाई, जिसमें हम लोग तनावमुक्त रहते हैं। टॉपर बनने के लिए जिस तरह की पढ़ाई की रणनीति होनी चाहिए वह अपनाई। रोज स्कूल के अलावा ठीक से विषय को समझना, रिवीजन करना, कहीं डाउट होने पर तुरंत अपने शिक्षकों से क्लीयर करना मेरी दैनिक सूची में रहता था। पापा अनाज व्यापारी हैं। मैं चाहती हूं, आगे सीए बनूं। एकाग्र चित होकर इसी पर फोकस करना है। सीए के अलावा मैंने यूपीएससी के लिए भी खुद को तैयार किया है। पापा का पूरा सपोर्ट है। उनकी दिनरात की मेहनत के सामने मेरी मेहनत कुछ भी नहीं। हम सब भाई-बहन दादी के साथ खूब एंजॉय करते हैं। घर का माहौल ऐसा है कि कभी सोचना ही नहीं पड़ता कि तनाव क्या होता है। मेरे प्रिय खेलों में बैडमिंटन शुमार है। स्वर्ण शारदा पाकर खुश हूं।

Facebook



