28 साल में चेयरमैन बन खड़ा किया 5 लाख करोड़ का साम्राज्य, जानें कौन है भारत के सबसे सफल और अमीर शख्स
Kumar manglam birla birthday भारत के बड़े-बड़े उधोगपति कुमार मंगलम बिड़ला को आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष के रूप में जाना जाता है
Kumar manglam birla birthday
Kumar manglam birla birthday: आज कुमार मंगलम बिड़ला अपना 56वां जन्मदिन मना रहा है। बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम को कौन नहीं जानता। भारत के बड़े-बड़े उधोगपतियों के नामो में एक नाम कुमार मंगलम बिड़ला का भी है। इन्हे आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष के रूप में जाना जाता है। भारत में आदित्य बिड़ला ग्रुप के हिस्सों में ग्रासिम, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, आदित्य बिरला नुवो, आइडिया सेल्युलर, आदित्य बिरला रिटेल और कनाडा में आदित्य बिरला मिनिक्स और बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स पिलानी) शामिल है। कुमार मंगलम बिड़ला इन सभी के सचिव हैं। भारत में कुमार मंगलम बिरला का स्थान नियामक और व्यावसायिक बोर्डों पर कई महत्वपूर्ण और जिम्मेदार पदों में से एक हैं। इनका नाम फोब्स की लिस्ट में कई बार शुमार हो चुका है।
कौन है कुमार मंगलम बिड़ला ?
Kumar manglam birla birthday: कुमार मंगलम बिड़ला को आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष के तौर पर जाना जाता है। उनका जन्म 14 जून 1967 को राजस्थान में एक मारवाड़ी (बिड़ला) परिवार में हुआ था। यह जन्म से ही व्यवसायी बिड़ला परिवार में बड़े हुए। वे बिड़ला परिवार के चौथी पीढ़ी के सदस्य हैं। यह बचपन में कोलकाता और मुंबई में ही रहे इनकी पढ़ाई भी मुंबई विश्वविद्यालय से हुई। उन्हें लंदन बिजनेस स्कूल मे एक मानद सदस्य के रूप में जाना गया।
Kumar manglam birla birthday: इन दिनों वह मुंबई में रहते है। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंट ऑफ इंडिया से चार्टर्ड एकाउंटेंसी की परीक्षा पास कर लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती नीरजा कस्लीवाल और 3 बच्चें अनन्याश्री, आर्यमन विक्रम और अद्वैतेषा है।
करियर की शुरुआत
Kumar manglam birla birthday: कुमार मंगलम बिड़ला ने मात्र 28 साल की उम्र में अपने पिता आदित्य बिड़ला की मृत्यु के बाद 1995 में उनके बिजनेस को संभाला। यह बिड़ला समूह के अध्यक्ष बने। जब यह अध्यक्ष पद पर आए तब काफी लोगो ने उनकी काबिलियत पर सवाल भी उठाए थे, लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर सबके सवालों के उत्तर दे दिए है। उन्होंने अपने समूह को कई क्षेत्रों में आगे बढ़ाया है।
Kumar manglam birla birthday: कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने समूह को दूरसंचार, सॉफ्टवेयर और बी.पी.ओ. जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ाया और पहले से मौजूद बिजनेस टेक्सटाइल, सीमेंट, एल्युमीनियम, उर्वरक आदि को मजबूती प्रदान की। इतना ही नहीं कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने व्यापार को भारत के अलावा 40 देशों तक बढ़ाया है। इस प्रकार कुमार मंगलम बिड़ला को न केवल भारत में लोग जानते है, बल्कि पूरी दुनिया में उनका नाम जाना जाता है।
कंपनी की शुरुआत से अब तक कुमार मंगलम बिड़ला का योगदान
– Kumar manglam birla birthday: बताते चलें, साल 1995 में, कुमार मंगलम बिड़ला ने पारिवारिक व्यवसाय को संभाला और आदित्य बिड़ला समूह (ABG) ब्रांड के तहत समूह की सभी कंपनियों को समेकित (Consolidated) किया।
– Kumar manglam birla birthday: साल 2003 में बिड़ला की ABG की सहायक कंपनी हिंडाल्को ने ऑस्ट्रेलिया में निफ्टी कॉपर माइन्स का अधिग्रहण किया, जबकि आदित्य बिड़ला समूह ने ऑस्ट्रेलिया में माउंट गॉर्डन कॉपर खानों का अधिग्रहण किया।
– Kumar manglam birla birthday: 2004 में, बिड़ला ने एलएंडटी सीमेंट में बहुमत हासिल कर लिया, जिसे बाद में अल्ट्राटेक सीमेंट का नाम दिया गया। इसी साल के दौरान बिड़ला के नेतृत्व वाले समूह के प्रमुख हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने भारतीय एल्युमीनियम कंपनी (Indal) के सभी व्यवसायों के साथ विलय की घोषणा की।
– Kumar manglam birla birthday: साल 2007 में, बिड़ला ने अटलांटा स्थित नोवेलिस इंक, जो आदित्य बिड़ला समूह के प्रमुख हिंडाल्को द्वारा एल्यूमीनियम रोल्ड उत्पादों का दुनिया का प्रमुख उत्पादक था, को खरीद लिया।
– Kumar manglam birla birthday: साल 2012 में बिड़ला के आदित्य बिड़ला नुवो लिमिटेड ने भारत में फ्यूचर ग्रुप की पैंटालून रिटेल लिमिटेड का अधिग्रहण किया।
– Kumar manglam birla birthday: साल 2013 में, बिड़ला के नेतृत्व में आदित्य बिड़ला केमिकल्स ने भारत में सोलारिस केमटेक इंडस्ट्रीज के क्लोर-क्षार और फॉस्फोरिक एसिड डिवीजनों का अधिग्रहण किया।
– Kumar manglam birla birthday: 2014 में, CBI ने बिड़ला के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। जिसका उन्होंने सामना किया।
– Kumar manglam birla birthday: 2015 में, आदित्य बिड़ला समूह ने अपनी लाइफस्टाइल रिटेल फर्म पैंटालून्स फैशन एंड रिटेल इंडिया लिमिटेड के तहत अपने ब्रांडेड परिधान व्यवसाय को समेकित किया और इसका नाम बदलकर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल रख दिया था।
– Kumar manglam birla birthday: साल 2016 में कुमार बिड़ला ने आदित्य बिड़ला समूह के लिए एक नया लोगो लॉन्च किया था।
– Kumar manglam birla birthday: जून 2017 में, बिड़ला की अध्यक्षता में अल्ट्राटेक सीमेंट ने जयप्रकाश एसोसिएट्स के छह सीमेंट संयंत्रों के साथ-साथ पांच पीस इकाइयों का अधिग्रहण पूरा किया। इसी साल के दौरान उन्होंने प्रीमियम डिजिटल ड्रामा सीरीज़ बनाने पर ध्यान देने के साथ, एक मीडिया, सामग्री और आईपी निर्माण स्टूडियो, अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट को पुनर्जीवित किया।
– Kumar manglam birla birthday: 2018 में, आदित्य बिड़ला समूह के स्वामित्व वाले आइडिया सेल्युलर को भारत के सबसे बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाता – वोडाफोन आइडिया लिमिटेड बनाने के लिए वोडाफोन इंडिया के साथ विलय कर दिया गया था। इसके अलावा 2018 में ही अल्ट्राटेक सीमेंट ने सेंचुरी टेक्सटाइल्स के सीमेंट व्यवसाय का अधिग्रहण किया।
– Kumar manglam birla birthday: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) ने जयपोर ब्रांड का अधिग्रहण किया और 2019 में डिज़ाइनर वियर लेबल शांतनु और निखिल को चलाने वाली फाइनेस इंटरनेशनल डिज़ाइन में 51% हिस्सेदारी खरीदी।
– Kumar manglam birla birthday: 2020 में, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट ने कंपनी में INR 1,500 करोड़ का निवेश करके आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल में 7.8% हिस्सेदारी हासिल कर ली।
– Kumar manglam birla birthday: 2021 में, वैश्विक समूह आदित्य बिड़ला समूह की एक प्रमुख कंपनी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने तीन वर्षों में INR 5,000 करोड़ के निवेश के साथ पेंट व्यवसाय में प्रवेश किया। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) ने डिजाइनर ब्रांड सब्यसाची में 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया।
– Kumar manglam birla birthday: साल 2021 के अगस्त में बिड़ला ने टेलीकॉम फर्म वोडाफोन आइडिया के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ दिया था, जिसका गठन उनके आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया के बीच 2018 विलय से किया था।
– Kumar manglam birla birthday: इस साल 2022 के जनवरी 2022 में, ABFRL ने हाउस ऑफ मसाबा लाइफस्टाइल में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।
ये भी पढ़ें- अकबरुद्दीन ओवैसी का जन्मदिन आज, जानिए उनका राजनीतिक करियर और विवाद
ये भी पढ़ें- “मैं महाराजा नहीं, मेरा कोई महल नहीं” आखिर कहना क्या चाहते है कमलनाथ, जानें पूरा मामला

Facebook



