liquor loaded truck crashed
liquor loaded truck crashed: (Bilapsur) बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में शराब से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा हैं की ट्रक चला रहा ड्राइवर खुद भी शराब के नशे में धुत्त था। ट्रक जैसे ही तखतपुर के जोरापारा के पास पहुंचा, अनियंत्रित होकर पलट गया। हालाँकि ड्राइवर को इस हादसे में गंभीर चोट नहीं आई हैं। सूचना पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।
बिजली का बिल देख किसान को आया हार्टअटैक, मौत, साल भर पहले काट दिया था कनेक्शन
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर पुलिस का शिकंजा, 6 साथियों समेत किया गया गिरफ्तार, पंजाब में इंटरनेट बंद
liquor loaded truck crashed: बताया जा रहा हैं की शराब से भरे यह ट्रक कोटा के छेरकाबंधा सगराब फैक्ट्री से शराब लोड कर मुंगेली जिले के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान ड्राइवर ने खुद भी शराब पी रखा था। बहरहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।