Today Live News and Updates 19th August 2025: GRP भोपाल की टीम को मिली बड़ी सफलता, लापता अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर से किया बरामद
Today Live News and Updates 19th August 2025: GRP भोपाल की टीम को मिली बड़ी सफलता, लापता अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर से किया बरामद
Maharashtra News | Photo Credit: IBC24
कटनी जिले की निवासी लापता अर्चना तिवारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, GRP भोपाल की टीम ने अर्चना तिवारी को बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि GRP की टीम ने अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर से बरामद किया है। अब पुलिस की टीम उन्हें कल 20 अगस्त को भोपाल लेकर आएगी।
आपको बता दें कि आज ही अर्चना के मुंह बोले भाई अंशु मिश्रा ने दावा किया है कि अर्चना की अपनी मां सुनीता तिवारी से फोन पर बात हुई है। वह सुरक्षित है और बहुत जल्द अर्चना अपने परिवार के पास पहुंच जाएगी। इसी बीच अर्चना के चाचा राजू तिवारी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तीन से चार दिनों बाद पूरे मामले में बड़ा निर्णय सामने आ सकता है।

Facebook



