Home » Breaking News » Live Breaking News and Updates 29th August 2025
Live Breaking News and Updates 29th August 2025
खरगोन- आयुषी उर्फ श्रद्धा तिवारी मामला
श्रद्धा ने काल भैरव मंदिर में प्रेमी करणदीप से किया विवाह
पुजारी की गैर मौजूदगी में दोनों ने की विवाह
मंदिर के पुजारी की बेटी ने कहा-
रविवार को विवाह संपन्न हुआ था, मंदिर में नहीं था कोई
आवाज आने पर देखा तो युवक-युवती माला पहने दिखाई दिए
युवती ने कहा अगर मुझे परेशान किया तो में सुसाइड कर लूंगी
रायपुर: शादीशुदा पास्टर ने किया महिला से रेप
जिस महिला को बनाया शिकार वो भी शादीशुदा
महिला को दिया था शादी का झांसा
आरोपी कचना और सड्डू क्षेत्र में करता था धार्मिक सभा
रेप के मामले में टिकरापारा पुलिस ने की कार्रवाई, किया पास्टर को गिरफ्तार
बिलासपुर: DJ संचालकों का विरोध प्रदर्शन
डिप्टी सीएम अरुण साव के सरकारी बंगले का किया घेराव
नेहरू चौक स्थित सरकारी आवास पर 200 से ज्यादा लोग पहुंचे
कम साउंड में डीजे बजाने की अनुमति की मांग
SSP रजनेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे
भोपाल
शारिक मछली के सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे में चौकानें वाला खुलासा.....
अनंतपुरा कोकता में पशुपालन विभाग की 65 एकड़ जमीन के सीमांकन में करीब 40 बिल्डिंग, प्लाट, 30 दुकानें,एक स्कूल, एक पेट्रोल पंप,दो-तीन कालोनियों के मिले कब्जे......
अगले 2 दिन में पटवारी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे....फाइनल रिपोर्ट कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सौंपी जाएगी.....
चिन्हित कब्जाधारियों को पशुपालन विभाग से भेजेंगे जायेगे नोटिस...
कब्जाधारी जमीन खाली नहीं करते हैं तो प्रशासन तोड़ने की करेगा कार्रवाई .....
नगर-निगम की दुकानें भी जद में नगर निगम का हाउसिंग फॉर
ऑल प्रोजेक्ट की दुकानें भी सहित पेट्रोल पंप भी पशुपालन विभाग की जमीन पर......
ग्वालियर
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का हुआ शुभारंभ,
400 से ज्यादा टूरिज्म से जुड़े लोग हुए शामिल,
फ़िल्म अभिनेता पीयूष मिश्रा भी मौजूद,
संस्कृति कार्यक्रमों की हुई शुरुआत,
प्रमुख सचिव टूरिज्म शिवशेखर शुक्ला समेत कई लोग मौजूद।
ब्रेक
विदेश दौरे से सीएम साय कल लौटेंगे वापस
एयरपोर्ट पर भाजपा नेता-कार्यकर्ता की ओर से होगा भव्य स्वागत
प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम बड़े भाजपा नेता रहेंगे मौजूद
मंत्री, विधायक, सांसद, पदाधिकारी की ओर से होगा भव्य स्वागत
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 400 मोटरसाइकल पर निकालेंगे स्वागत रैली
एयरपोर्ट से सीएम भवन तक जाएगी स्वागत रैली
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने स्वागत कार्यक्रम की दी जानकारी
रायपुर ब्रेकिंग
पीसीसी चीफ दीपक बैज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लोहंडीगुड़ा पहुंचे ,
मंदार गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों से बात की ,
तहसीलदार और सीईओ के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया ,
कहा कि अत्यधिक बारिश से आई बाढ़ से लोहंडीगुड़ा इलाके में बेहद क्षति हुई है ,
शासन से बाढ़ प्रभावितों के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की ,
बिलासपुर
संघ प्रमुख मोहन भागवत का शनिवार को बिलासपुर दौरा
पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में होंगे शामिल
वरिष्ठ स्वयंसेवक काशीनाथ गोरे की स्मृति में होगा पुस्तक का विमोचन
दोपहर 3:55 बजे भागवत ट्रेन से बिलासपुर पहुंचेंगे
6.30 बजे सिम्स ऑडोटोरियम में कार्यक्रम में शामिल होंगे
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संघ कार्यालय में विश्राम
रविवार सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस से होंगे रवाना
रायपुर
शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए 28 आबकारी विभाग के अधिकारियों को राहत
सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ अस्थाई जमानत देने के निर्देश दिए
कोर्ट ने फिलहाल के लिए यह आदेश दिया है कि याचिकाकर्ता निचली अदालत (ट्रायल कोर्ट) में जाकर औपचारिक रूप से सरेंडर करें,
जमानत बांड जमा करें और उसके बाद उन्हें अस्थायी जमानत मिल जाएगी।
आबकारी विभाग के अधिकारी विकास गोस्वामी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई थी जमानत याचिका।
इसी मामले में जेल में बंद है पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा।
दिल्ली- पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह को SC का नोटिस
SC ने मप्र शासन को भी जारी किया नोटिस
मानवाधिकार आयोग के निर्देश के बाद भी FIR ना होने पर मांगा जवाब
सागर में अवैध क्रेशर में हुआ था हादसा
करेंट लगने से झुलसा था 14 वर्षीय बच्चा
पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के क्रेशर में हादसे का है आरोप
FIR दर्ज ना होने पर पीड़ित के पिता ने SC में दायर की थी याचिका
कोरबा-
कांग्रेस-RJD के मंच से PM को अपशब्द कहने पर जताया विरोध
महापौर के नेतृत्व में भापजाईयों ने किया विरोध प्रदर्शन
राहुल गांधी के पोस्टर पर चप्पल से की पिटाई
PM मोदी से माफी मांगे राहुल: महापौर संजू देवी
तानसेन चौक पर किया प्रदर्शन
दतिया-
नपा कर्मचारियों और अतिक्रमणारियों के बीच विवाद
अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान आपस में भिड़े
एक दूसरे पर लाठी-डंडे से किया हमला
सेवड़ा में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम
मारपीट का वीडियो आया सामने
धार
सरदारपुर में भारतीय किसान यूनियन का जल सत्याग्रह
माही नदी के गहरे पानी में किसानों ने किया सत्याग्रह
खाद वितरण, फसल बीमा सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन
सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल भी पहुंचे समर्थन देने
एसडीएम आशा परमार की समझाइश के बाद किया समाप्त
रायपुर
EOW शराब घोटाला करवाई अपडेट
झारखंड से ले गए आरोपियों को 6 सितंबर तक के लिए ईओडब्ल्यू की कस्टडी में भेजा गया
शुक्रवार को शराब घोटाला केस में आरोपी अतुल श्रीवास्तव और मुकेश मनचंदा को EOW ने विशेष अदालत में किया पेश।
छत्तीसगढ़ में हुए 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाला केस में झारखंड के शराब कारोबारी अतुल सिंह एवं मुकेश मनचंदा से होगी पूछताछ करेगी।
EOW ने इन्हें अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करने की अदालत से की थी मांग
भोपाल
शरीक मछ्ली परिवार की अवैध कब्जे वाली सरकारी जमीन की नपाई मामला....
करीबन 16 एकड़ जमीन का सीमांकन पूरा हुआ...सरकारी जमीन में बने मकान...
जमीन और मकान खरीदने वाले परेशान- प्रशासन ने लगाए जमीन और मकानों में लाल निशान...
सरकारी जमीन के ज्यादातर हिस्सो को मछली परिवार ने अवैध तरीके से बेचा....
अगले तीन दिन और चलेगा सीमांकन.....मकान खरीदने वाले हो रहे एकजुट...दस्तावेज लेकर करेंगे कोर्ट में अपील
कटनी-
एशिया के सबसे बड़े रेल ब्रिज पर स्पीड ट्रायल
ट्रेन स्पीड ट्रायल रहा सक्सेसफुल
कटंगी से मझगवा तक 34 किमी का किया ट्रायल
130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी मालगाड़ी
1248 करोड़ की लागत से बना है ग्रेड सेपरेटर
सिंगरौली-
गैस सिलेंडर से भरा वाहन पलटा
वाहन में लदे थे खाली गैस सिलेंडर
बैढन-बीजपुर मार्ग पर हुआ हादसा
ओवरटेक के चलते हुई घटना
स्थानीयों ने ड्राइवर और हेल्पर को निकाला बाहर
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर : कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान
कांग्रेस को लेकर बोले प्रहलाद पटेल
कांग्रेस जैसी पार्टी जो लोग लगातार हार रहे हैं
लोकतांत्रिक पराजय में कोई इतना नीचे गिर सकता है
ये देश के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है
लोकतंत्र मर्यादा से चलता है, विचारों का मतभेद हो सकता है
लेकिन जो नेता देश सहित विदेश में भी इतना प्रतिष्ठिता रखता हो उसके लिए इतनी कटुता,
पीएम की पूज्य माताजी के बारे में ऐसा कहना इसके लिए निंदा भी बहुत छोटा शब्द है
ये जो गिरावट है ये काँग्रेस को ले डूबेगी
कांग्रेस धैर्य की परीक्षा न ले तो ज्यादा अच्छा है
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 3 बच्चे पैदा करने वाले बयान का मंत्री पटेल ने किया समर्थन
जब कोई विचार आता है तो उसका गम्भीरता से मनन करना चाहिए ,
ऐसे लोगों की सलाह जो पूरी तरह देश के बारे में सोचते है उनका अभिनंदन होना चाहिए ।
सुकमा- सिलगेर में शिक्षा दूत की हत्या मामला
जांच के सर्व आदिवासी समाज पहुंचा फेगड़ेपल्ली
मृतक के परिजनों से ली घटना की जानकारी
ग्रामीणों ने किसी भी तरह की जानकारी से इनकार किया
सिलगेर में शिक्षादूत लक्ष्मण बारसे की हुई थी हत्या
सर्व समाज पदाधिकारीयों ने की हत्या की निंदा
जबलपुर - अब आएगी फ्लाईओवर के रीलबाजों की शामत
पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल को सौंपीं गईं रील्स
फ्लाईओवर पर रील्स बनाने वालों को पुलिस थमायेगी नोटिस
ASP सूर्यकांत शर्मा का बयान
चलने के लिए बनाए गए फ्लाईओवर में गाड़ियां रोककर रील्स बनाना अवैध
ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना प्रभारियों को कार्यवाई के निर्देश
फ्लाईओवर के एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर नज़र रखकर कार्यवाई करेगी पुलिस : AS
ब्रेकिंग
एनएचएम कर्मचारियों ने निकाली रैली
13 जिलों के हजारों कर्मचारियों ने निकाली रैली
10 सूत्री मांग को लेकर निकाली रैली
नया रायपुर के टूटा धरना स्थल से निकले मंत्रालय की ओर
9M इंडिया लिमिटेड और अधीनस्थ कंपनियों की 2024 में निर्मित सभी दवाओं पर लगी रोक
गुणवत्ताहीन पाए जाने पर वितरित दवा वापस करने के निर्देश
9M इंडिया लिमिटेड ने प्रदेशभर में सप्लाई की थी पैसासिटमोल 500 और 600 Mg की गोलियां
2024 बैच की सभी पैरासिटामोल 500 MG और 650 MG रोक लगाते हुए वापस करने का निर्देश
CGMSC से जारी हुआ पत्र
अधीक्षक डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर अस्पताल, dks, हॉस्पिटल, डेंटल कालेज और सभी Cmho को जारी किया गया पत्र
कंपनी की पहले भी चार से पाँच खेप की सप्लाई निकल चुकी गुणवत्ताहीन
नारायणपुर-
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन मानसून
अबूझमाड़ के कसोद की पहाड़ियों में नक्लसियों से मुठभेड़
मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद
ऑटोमेटिक हथियार,राइफल, AK47,BGL,LMG, बरामद
DRG, STF और ITBP की संयुक्त कार्रवाई
उफानती नदी के बीच 5 दिनों तक चला ऑपरेशन
इंदौर : अनवर कादरी मामला अपडेट
अनवर कादरी को पुलिस को मिला 6 दिन का पुलिस रिमांड
अनवर कादरी को कोर्ट ने 3 सितंबर तक बाणगंगा पुलिस को रिमांड पर सौंपा
पुलिस की ओर से 6 सितंबर तक का मांगा गया था रिमांड
कोर्ट ने 3 सितंबर तक का ही रिमांड मंजूर किया
अनवर कादरी की ओर से कोई वकील नहीं हुआ उपस्थित
कोर्ट से बाणगंगा थाने ले जाया गया अनवर कादरी को
रायसेन अपडेट-
निकिता लोधी मामले में संगरूर कोर्ट का आया फैसला
पंजाब पुलिस को करनी होगी निकिता और उसके पति की प्रोटेक्शन
निकिता के परिजनों ने नहीं किया डीजे कोर्ट में आवेदन
निकिता ने अपने परिजनों के साथ वापस आने से किया इनकार
निकिता ने कहा- संदीप से शादी करके हूं बहुत खुश
घर वालों ने भी कहा- अब नहीं है निकिता लोधी से कोई संबंध
परिजन देर शाम गैरतगंज के लिए हो सकते हैं रवाना
निकिता ने संदीप के साथ की है शादी
11 दिनों की मेहनत के बाद पुलिस की पहुंच में आई थी निकिता
रायपुर
इंटरनेशनल ड्रग्स की तस्करी करने वाले मास्टरमाइंड को रायपुर पुलिस ने पकड़ा
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की ड्रग्स पंजाब के रास्ते भेजता था छत्तीसगढ़
रायपुर की पुलिस कर रही ड्रग तस्कर से पूछताछ
पिछले 1 महीने में पुलिस ने 40 से ज्यादा तस्करों को किया गिरफ्तार डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स मिली
इंदौर : श्रद्धा उर्फ आयुषी तिवारी अपडेट
श्रद्धा और करण दोनों ने साथ में रहने का लिया है निर्णय
श्रद्धा के माता-पिता भी थाने से निकले
करण का हाथ पकड़ कर थाने से रवाना हुई श्रद्धा तिवारी
श्रद्धा ने आईबीसी से बातचीत में कहा मैं करण के साथ ही रहना चाहती हूं
करण का परिवार श्रद्धा को अपने साथ लेकर हुआ रवाना
रायपुर: बिहार में गाली गलौज पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान ,
जिस समय गाली गलौज हुआ उस समय राहुल या तेजस्वी मंच में नहीं थे ,
भाजपा राहुल से माफी मांगने को कह रही है ,
मामले में बीजेपी के षड्यंत्र की आशंका जताई भूपेश बघेल ने ,
कहा कि बीजेपी राहुल की वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान और यात्रा से बौखलाई है,
जो गाली गलौज कर रहा है, ट्विटर पर उसे भाजपा का बताया जा रहा है,
ग्वालियर: खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने किया चक्का जाम,
भितरवार के किसानों ने किया जाम,
5 घंटे से कर रहे चक्काजाम,
विरोध में गधे को पहनाई माला,
किसानों के साथ महिलाएं भी शामिल,
लंबे समय से खाद न मिलने से किया किसानों ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम।
Live Breaking News and Updates 29th August 2025: नई दिल्ली: भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई पर ले जाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चंद्रयान-5 मिशन के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के बीच सहयोग की औपचारिक घोषणा की। इस ऐतिहासिक कदम से भारत और जापान के बीच अंतरिक्ष अनुसंधान में रणनीतिक साझेदारी और गहराएगी।
खरगोन- आयुषी उर्फ श्रद्धा तिवारी मामला
श्रद्धा ने काल भैरव मंदिर में प्रेमी करणदीप से किया विवाह
पुजारी की गैर मौजूदगी में दोनों ने की विवाह
मंदिर के पुजारी की बेटी ने कहा-
रविवार को विवाह संपन्न हुआ था, मंदिर में नहीं था कोई
आवाज आने पर देखा तो युवक-युवती माला पहने दिखाई दिए
युवती ने कहा अगर मुझे परेशान किया तो में सुसाइड कर लूंगी
रायपुर: शादीशुदा पास्टर ने किया महिला से रेप
जिस महिला को बनाया शिकार वो भी शादीशुदा
महिला को दिया था शादी का झांसा
आरोपी कचना और सड्डू क्षेत्र में करता था धार्मिक सभा
रेप के मामले में टिकरापारा पुलिस ने की कार्रवाई, किया पास्टर को गिरफ्तार
बिलासपुर: DJ संचालकों का विरोध प्रदर्शन
डिप्टी सीएम अरुण साव के सरकारी बंगले का किया घेराव
नेहरू चौक स्थित सरकारी आवास पर 200 से ज्यादा लोग पहुंचे
कम साउंड में डीजे बजाने की अनुमति की मांग
SSP रजनेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे
भोपाल
शारिक मछली के सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे में चौकानें वाला खुलासा.....
अनंतपुरा कोकता में पशुपालन विभाग की 65 एकड़ जमीन के सीमांकन में करीब 40 बिल्डिंग, प्लाट, 30 दुकानें,एक स्कूल, एक पेट्रोल पंप,दो-तीन कालोनियों के मिले कब्जे......
अगले 2 दिन में पटवारी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे....फाइनल रिपोर्ट कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सौंपी जाएगी.....
चिन्हित कब्जाधारियों को पशुपालन विभाग से भेजेंगे जायेगे नोटिस...
कब्जाधारी जमीन खाली नहीं करते हैं तो प्रशासन तोड़ने की करेगा कार्रवाई .....
नगर-निगम की दुकानें भी जद में नगर निगम का हाउसिंग फॉर
ऑल प्रोजेक्ट की दुकानें भी सहित पेट्रोल पंप भी पशुपालन विभाग की जमीन पर......
ग्वालियर
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का हुआ शुभारंभ,
400 से ज्यादा टूरिज्म से जुड़े लोग हुए शामिल,
फ़िल्म अभिनेता पीयूष मिश्रा भी मौजूद,
संस्कृति कार्यक्रमों की हुई शुरुआत,
प्रमुख सचिव टूरिज्म शिवशेखर शुक्ला समेत कई लोग मौजूद।
ब्रेक
विदेश दौरे से सीएम साय कल लौटेंगे वापस
एयरपोर्ट पर भाजपा नेता-कार्यकर्ता की ओर से होगा भव्य स्वागत
प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम बड़े भाजपा नेता रहेंगे मौजूद
मंत्री, विधायक, सांसद, पदाधिकारी की ओर से होगा भव्य स्वागत
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 400 मोटरसाइकल पर निकालेंगे स्वागत रैली
एयरपोर्ट से सीएम भवन तक जाएगी स्वागत रैली
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने स्वागत कार्यक्रम की दी जानकारी
रायपुर ब्रेकिंग
पीसीसी चीफ दीपक बैज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लोहंडीगुड़ा पहुंचे ,
मंदार गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों से बात की ,
तहसीलदार और सीईओ के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया ,
कहा कि अत्यधिक बारिश से आई बाढ़ से लोहंडीगुड़ा इलाके में बेहद क्षति हुई है ,
शासन से बाढ़ प्रभावितों के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की ,
बिलासपुर
संघ प्रमुख मोहन भागवत का शनिवार को बिलासपुर दौरा
पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में होंगे शामिल
वरिष्ठ स्वयंसेवक काशीनाथ गोरे की स्मृति में होगा पुस्तक का विमोचन
दोपहर 3:55 बजे भागवत ट्रेन से बिलासपुर पहुंचेंगे
6.30 बजे सिम्स ऑडोटोरियम में कार्यक्रम में शामिल होंगे
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संघ कार्यालय में विश्राम
रविवार सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस से होंगे रवाना
रायपुर
शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए 28 आबकारी विभाग के अधिकारियों को राहत
सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ अस्थाई जमानत देने के निर्देश दिए
कोर्ट ने फिलहाल के लिए यह आदेश दिया है कि याचिकाकर्ता निचली अदालत (ट्रायल कोर्ट) में जाकर औपचारिक रूप से सरेंडर करें,
जमानत बांड जमा करें और उसके बाद उन्हें अस्थायी जमानत मिल जाएगी।
आबकारी विभाग के अधिकारी विकास गोस्वामी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई थी जमानत याचिका।
इसी मामले में जेल में बंद है पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा।
दिल्ली- पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह को SC का नोटिस
SC ने मप्र शासन को भी जारी किया नोटिस
मानवाधिकार आयोग के निर्देश के बाद भी FIR ना होने पर मांगा जवाब
सागर में अवैध क्रेशर में हुआ था हादसा
करेंट लगने से झुलसा था 14 वर्षीय बच्चा
पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के क्रेशर में हादसे का है आरोप
FIR दर्ज ना होने पर पीड़ित के पिता ने SC में दायर की थी याचिका
कोरबा-
कांग्रेस-RJD के मंच से PM को अपशब्द कहने पर जताया विरोध
महापौर के नेतृत्व में भापजाईयों ने किया विरोध प्रदर्शन
राहुल गांधी के पोस्टर पर चप्पल से की पिटाई
PM मोदी से माफी मांगे राहुल: महापौर संजू देवी
तानसेन चौक पर किया प्रदर्शन
दतिया-
नपा कर्मचारियों और अतिक्रमणारियों के बीच विवाद
अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान आपस में भिड़े
एक दूसरे पर लाठी-डंडे से किया हमला
सेवड़ा में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम
मारपीट का वीडियो आया सामने
धार
सरदारपुर में भारतीय किसान यूनियन का जल सत्याग्रह
माही नदी के गहरे पानी में किसानों ने किया सत्याग्रह
खाद वितरण, फसल बीमा सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन
सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल भी पहुंचे समर्थन देने
एसडीएम आशा परमार की समझाइश के बाद किया समाप्त
रायपुर
EOW शराब घोटाला करवाई अपडेट
झारखंड से ले गए आरोपियों को 6 सितंबर तक के लिए ईओडब्ल्यू की कस्टडी में भेजा गया
शुक्रवार को शराब घोटाला केस में आरोपी अतुल श्रीवास्तव और मुकेश मनचंदा को EOW ने विशेष अदालत में किया पेश।
छत्तीसगढ़ में हुए 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाला केस में झारखंड के शराब कारोबारी अतुल सिंह एवं मुकेश मनचंदा से होगी पूछताछ करेगी।
EOW ने इन्हें अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करने की अदालत से की थी मांग
भोपाल
शरीक मछ्ली परिवार की अवैध कब्जे वाली सरकारी जमीन की नपाई मामला....
करीबन 16 एकड़ जमीन का सीमांकन पूरा हुआ...सरकारी जमीन में बने मकान...
जमीन और मकान खरीदने वाले परेशान- प्रशासन ने लगाए जमीन और मकानों में लाल निशान...
सरकारी जमीन के ज्यादातर हिस्सो को मछली परिवार ने अवैध तरीके से बेचा....
अगले तीन दिन और चलेगा सीमांकन.....मकान खरीदने वाले हो रहे एकजुट...दस्तावेज लेकर करेंगे कोर्ट में अपील
कटनी-
एशिया के सबसे बड़े रेल ब्रिज पर स्पीड ट्रायल
ट्रेन स्पीड ट्रायल रहा सक्सेसफुल
कटंगी से मझगवा तक 34 किमी का किया ट्रायल
130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी मालगाड़ी
1248 करोड़ की लागत से बना है ग्रेड सेपरेटर
सिंगरौली-
गैस सिलेंडर से भरा वाहन पलटा
वाहन में लदे थे खाली गैस सिलेंडर
बैढन-बीजपुर मार्ग पर हुआ हादसा
ओवरटेक के चलते हुई घटना
स्थानीयों ने ड्राइवर और हेल्पर को निकाला बाहर
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर : कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान
कांग्रेस को लेकर बोले प्रहलाद पटेल
कांग्रेस जैसी पार्टी जो लोग लगातार हार रहे हैं
लोकतांत्रिक पराजय में कोई इतना नीचे गिर सकता है
ये देश के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है
लोकतंत्र मर्यादा से चलता है, विचारों का मतभेद हो सकता है
लेकिन जो नेता देश सहित विदेश में भी इतना प्रतिष्ठिता रखता हो उसके लिए इतनी कटुता,
पीएम की पूज्य माताजी के बारे में ऐसा कहना इसके लिए निंदा भी बहुत छोटा शब्द है
ये जो गिरावट है ये काँग्रेस को ले डूबेगी
कांग्रेस धैर्य की परीक्षा न ले तो ज्यादा अच्छा है
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 3 बच्चे पैदा करने वाले बयान का मंत्री पटेल ने किया समर्थन
जब कोई विचार आता है तो उसका गम्भीरता से मनन करना चाहिए ,
ऐसे लोगों की सलाह जो पूरी तरह देश के बारे में सोचते है उनका अभिनंदन होना चाहिए ।
सुकमा- सिलगेर में शिक्षा दूत की हत्या मामला
जांच के सर्व आदिवासी समाज पहुंचा फेगड़ेपल्ली
मृतक के परिजनों से ली घटना की जानकारी
ग्रामीणों ने किसी भी तरह की जानकारी से इनकार किया
सिलगेर में शिक्षादूत लक्ष्मण बारसे की हुई थी हत्या
सर्व समाज पदाधिकारीयों ने की हत्या की निंदा
जबलपुर - अब आएगी फ्लाईओवर के रीलबाजों की शामत
पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल को सौंपीं गईं रील्स
फ्लाईओवर पर रील्स बनाने वालों को पुलिस थमायेगी नोटिस
ASP सूर्यकांत शर्मा का बयान
चलने के लिए बनाए गए फ्लाईओवर में गाड़ियां रोककर रील्स बनाना अवैध
ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना प्रभारियों को कार्यवाई के निर्देश
फ्लाईओवर के एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर नज़र रखकर कार्यवाई करेगी पुलिस : AS
ब्रेकिंग
एनएचएम कर्मचारियों ने निकाली रैली
13 जिलों के हजारों कर्मचारियों ने निकाली रैली
10 सूत्री मांग को लेकर निकाली रैली
नया रायपुर के टूटा धरना स्थल से निकले मंत्रालय की ओर
9M इंडिया लिमिटेड और अधीनस्थ कंपनियों की 2024 में निर्मित सभी दवाओं पर लगी रोक
गुणवत्ताहीन पाए जाने पर वितरित दवा वापस करने के निर्देश
9M इंडिया लिमिटेड ने प्रदेशभर में सप्लाई की थी पैसासिटमोल 500 और 600 Mg की गोलियां
2024 बैच की सभी पैरासिटामोल 500 MG और 650 MG रोक लगाते हुए वापस करने का निर्देश
CGMSC से जारी हुआ पत्र
अधीक्षक डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर अस्पताल, dks, हॉस्पिटल, डेंटल कालेज और सभी Cmho को जारी किया गया पत्र
कंपनी की पहले भी चार से पाँच खेप की सप्लाई निकल चुकी गुणवत्ताहीन
नारायणपुर-
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन मानसून
अबूझमाड़ के कसोद की पहाड़ियों में नक्लसियों से मुठभेड़
मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद
ऑटोमेटिक हथियार,राइफल, AK47,BGL,LMG, बरामद
DRG, STF और ITBP की संयुक्त कार्रवाई
उफानती नदी के बीच 5 दिनों तक चला ऑपरेशन
इंदौर : अनवर कादरी मामला अपडेट
अनवर कादरी को पुलिस को मिला 6 दिन का पुलिस रिमांड
अनवर कादरी को कोर्ट ने 3 सितंबर तक बाणगंगा पुलिस को रिमांड पर सौंपा
पुलिस की ओर से 6 सितंबर तक का मांगा गया था रिमांड
कोर्ट ने 3 सितंबर तक का ही रिमांड मंजूर किया
अनवर कादरी की ओर से कोई वकील नहीं हुआ उपस्थित
कोर्ट से बाणगंगा थाने ले जाया गया अनवर कादरी को
रायसेन अपडेट-
निकिता लोधी मामले में संगरूर कोर्ट का आया फैसला
पंजाब पुलिस को करनी होगी निकिता और उसके पति की प्रोटेक्शन
निकिता के परिजनों ने नहीं किया डीजे कोर्ट में आवेदन
निकिता ने अपने परिजनों के साथ वापस आने से किया इनकार
निकिता ने कहा- संदीप से शादी करके हूं बहुत खुश
घर वालों ने भी कहा- अब नहीं है निकिता लोधी से कोई संबंध
परिजन देर शाम गैरतगंज के लिए हो सकते हैं रवाना
निकिता ने संदीप के साथ की है शादी
11 दिनों की मेहनत के बाद पुलिस की पहुंच में आई थी निकिता
रायपुर
इंटरनेशनल ड्रग्स की तस्करी करने वाले मास्टरमाइंड को रायपुर पुलिस ने पकड़ा
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की ड्रग्स पंजाब के रास्ते भेजता था छत्तीसगढ़
रायपुर की पुलिस कर रही ड्रग तस्कर से पूछताछ
पिछले 1 महीने में पुलिस ने 40 से ज्यादा तस्करों को किया गिरफ्तार डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स मिली
इंदौर : श्रद्धा उर्फ आयुषी तिवारी अपडेट
श्रद्धा और करण दोनों ने साथ में रहने का लिया है निर्णय
श्रद्धा के माता-पिता भी थाने से निकले
करण का हाथ पकड़ कर थाने से रवाना हुई श्रद्धा तिवारी
श्रद्धा ने आईबीसी से बातचीत में कहा मैं करण के साथ ही रहना चाहती हूं
करण का परिवार श्रद्धा को अपने साथ लेकर हुआ रवाना
रायपुर: बिहार में गाली गलौज पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान ,
जिस समय गाली गलौज हुआ उस समय राहुल या तेजस्वी मंच में नहीं थे ,
भाजपा राहुल से माफी मांगने को कह रही है ,
मामले में बीजेपी के षड्यंत्र की आशंका जताई भूपेश बघेल ने ,
कहा कि बीजेपी राहुल की वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान और यात्रा से बौखलाई है,
जो गाली गलौज कर रहा है, ट्विटर पर उसे भाजपा का बताया जा रहा है,
ग्वालियर: खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने किया चक्का जाम,
भितरवार के किसानों ने किया जाम,
5 घंटे से कर रहे चक्काजाम,
विरोध में गधे को पहनाई माला,
किसानों के साथ महिलाएं भी शामिल,
लंबे समय से खाद न मिलने से किया किसानों ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम।