Today Live News and Updates 4th September 2025: लाखे नगर गणेश पंडाल को लेकर बड़ा अपडेट, पर्दे से ढाँकी गई गणेश प्रतिमा
Today Live News and Updates 4th September 2025: लाखे नगर गणेश पंडाल को लेकर बड़ा अपडेट, पर्दे से ढाँकी गई गणेश प्रतिमा
Today Live News and Updates 4th September 2025 राजधानी रायपुर के लाखे नगर इलाके में गणेश पंडाल के सामने आइटम सांग बजाने और प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रशासन ने अब बड़ा कदम उठाया है। यहां भगवान गणेश की प्रतिमा को पर्दे से ढांक दिया गया है और ये विसर्जन तक इसी तरह ढांककर रखी जाएगी।

Facebook



