समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा रोकने से लाहौर में फंसे कई यात्री

समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा रोकने से लाहौर में फंसे कई यात्री

समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा रोकने से  लाहौर में फंसे कई यात्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: February 28, 2019 7:23 am IST

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद लगातार बढ़ रहे भारत-पाकिस्तान के तनाव के चलते पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा को रोक दिया है।
फिलहाल ये रेल सेवा अगले नोटिस जारी किए जाने तक निलंबित रहेगी। समझौता एक्सप्रेस रोकने के बाद कई यात्री लाहौर रेलवे स्टेशन पर फंस गए हैं।

पाकिस्तान ने एफ-16 के मलबे को भारतीय विमान का बताया, झूठ बेनकाब होने पर हुई फजीहत

समझौता एक्सप्रेस लाहौर से सोमवार और बृहस्पतिवार को रवाना होती है। कराची से ट्रेन का सफर तो शुरू हुआ लेकिन लाहौर में आकर रूक गया। इस ट्रेन में 6 स्लीपर डिब्बे और एक एसी 3 टियर कोच है। इस रेल सेवा की शुरुआत शिमला समझौते के तहत 22 जुलाई 1976 को की गई थी।

 ⁠

गौरतलब है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।


लेखक के बारे में