Datia News: अचानक गांव पहुंचे कलेक्टर साहब, कस्बे का हालत देख भड़क गए पटवारी पर, तत्काल प्रभाव से लिया ये फैसला, तहसीलदार को भी दी अंतिम चेतावनी
Patwari Suspended: अचानक गांव पहुंचे कलेक्टर साहब, कस्बे का हालत देख भड़क गए पटवारी पर, तत्काल प्रभाव से लिया ये फैसला, तहसीलदार को भी दी अंतिम चेतावनी
Patwari Suspended
- दतिया कलेक्टर ने जनसुनवाई में पटवारी को सस्पेंड किया
- ग्रामीणों ने पटवारी पर नेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाया
- तहसीलदार को नाली निर्माण कार्य सुधारने का आदेश और चेतावनी दी गई
दतिया: Patwari Suspended मध्यप्रदेश के दतिया जिले में जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े एक पटवारी को कड़ी फटकार लगाई है और तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड कर दिया। वहीं तहसीलदार को भी सख्त चेतावनी दी है कि अगर काम नहीं सुधरा तो उन पर भी गा गिर जाएगी।
Patwari Suspended दरअसल, बुधवार को दतिया कलेक्टर IAS स्वप्निल वानखड़े जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बसई पहुंचे। जहां जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पटवारी शैलेद्र शर्मा के खिलाफ गंभीर शिकायतें कीं। आपको बता दें कि बसई कस्बे में नाली निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बतानी शुरू कीं। कुछ ग्रामीणों ने पटवारी शैलेंद्र शर्मा के खिलाफ शिकायत की कि वह नेताओं के दबाव में काम करते हैं और आम जनता की बिल्कुल नहीं सुनते। वहीं पटनवारी ने भी कलेक्टर को गलत जानकारी दी। जिससे वो भड़क गए और उन्होंने तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया।
आईएएस अफसर और जिलाधिकारी स्पनिल वानखड़े ने एसडीएम से कहा, ध्यान रहे जो भी नया पटवारी रखा जाए, वो अच्छा समझदार आए। ऐसे नहीं आए जो नेताओं के लिए काम करता हो। मैंने जब बोला है तो मेरा आदेश का पालन होना चाहिए। इसके अलावा कलेक्टर ने तहसीलदार को भी नाली की समस्या ठीक कराने के लिए निर्देश दिए। साथ्ज्ञ ही वानखड़े ने तहसीलदार को कहा कि ‘आप आज ही नाली सीधी बनवाओ, नहीं तो आपको भी सस्पेंड करा दूंगा। बहुत हो गया, हम जनता के लिए काम करते हैं, नेताओं के लिए नहीं।”
ये नौकरी में नहीं रहेगा इसे तुरंत सस्पेंड करो.. जनसुनवाई में शिकायत पर दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने पटवारी को किया तत्काल सस्पेंड #MadhyaPradesh | #Datia | #MPNews | #ViralVideo pic.twitter.com/cEtYxq2af9
— IBC24 News (@IBC24News) December 18, 2025

Facebook



