Sachin Tendulkar Road: अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा ‘सचिन तेंदुलकर’ मार्ग! IBC24 ने दिखाई तस्वीरें तो हरकत में आया प्रशासन, अब फिर शुरू होगा निर्माण कार्य

मध्यप्रदेश में एक बार फिर आईबीसी 24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है।

Sachin Tendulkar Road: अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा ‘सचिन तेंदुलकर’ मार्ग! IBC24 ने दिखाई तस्वीरें तो हरकत में आया प्रशासन, अब फिर शुरू होगा निर्माण कार्य

GWALIOR NEWS/ image source: IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: December 18, 2025 / 06:56 pm IST
Published Date: December 18, 2025 6:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सचिन तेंदुलकर रोड बदहाल हालत में
  • सड़क में एक से डेढ़ फीट गड्ढे
  • टाइल्स लगाने के बाद भी सड़क टूटी

Sachin Tendulkar Road: ग्वालियर: मध्यप्रदेश में एक बार फिर आईबीसी 24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। आईबीसी 24 ने ग्वालियर की उस सड़क की बदहाल तस्वीर सामने रखी थी, जिसका नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया था। यह वही सड़क है, जो रूप सिंह स्टेडियम से जुड़ी हुई है, जहां सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर का ऐतिहासिक डबल शतक जड़ा था। उसी उपलब्धि की याद में 3.55 किलोमीटर लंबी इस सड़क का नाम सचिन तेंदुलकर रोड रखा गया था और इसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था।

सचिन तेंदुलकर रोड बदहाल हालत में

लेकिन आज वही सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाती नजर आ रही है। सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि जगह-जगह एक से डेढ़ फीट तक गहरे गड्ढे बन गए हैं। पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है और गुजरने वाले वाहन धूल के गुबार में लिपटे रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क से गुजरना अब खतरे से खाली नहीं है और आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। हैरानी की बात यह है कि इसी सड़क को डस्ट फ्री रोड बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। करीब तीन किलोमीटर के दायरे में महंगे टाइल्स लगाए गए थे, ताकि सड़क मजबूत और टिकाऊ बने, लेकिन कुछ ही समय में सड़क की परतें उखड़ने लगीं और टाइल्स टूटकर बिखर गईं।

आईबीसी 24 ने दिखाई थी खबर

Sachin Tendulkar Road: आईबीसी 24 द्वारा इस बदहाल सड़क की ग्राउंड रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया। खबर के प्रसारण के बाद संबंधित विभाग ने इस सड़क के पुनर्निर्माण के लिए नया टेंडर जारी कर दिया है। अब इस सड़क का निर्माण लगभग 3 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, इस बार सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।