Mecca Madinah Bus Accident: मदीना जा रहे 42 भारतीय जिंदा जले, कांप उठी देखने वालों की रूह जब डीजल टैंकर और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर, देखिए वीडियो

मक्का से मदीना जा रही भारतीय उमरा यात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

Mecca Madinah Bus Accident: मदीना जा रहे 42 भारतीय जिंदा जले, कांप उठी देखने वालों की रूह जब डीजल टैंकर और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर, देखिए वीडियो

mecca madinah bus accident image source: x

Modified Date: November 17, 2025 / 10:55 am IST
Published Date: November 17, 2025 10:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • सऊदी अरब में उमरा यात्रियों की बस की डीज़ल टैंकर से टक्कर।
  • टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई।
  • 42 भारतीयों के मारे जाने की खबर।

Mecca Madinah Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार, 17 नवंबर की तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने भारत में दर्जनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। मक्का से मदीना जा रही भारतीय उमरा यात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस भयावह दुर्घटना में कम से कम 42 भारतीय यात्रियों के मारे जाने की खबर आई है। माना जा रहा है कि मृतकों में हैदराबाद से गए कई यात्री भी शामिल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी होने की संभावना है। इस हादसे की खबर से भारत भर में शोक और चिंता का माहौल है।

मरने वालों में 11 बच्चे भी शामिल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में 11 बच्चे भी शामिल होने की आशंका है, जिससे घटना और भी हृदयविदारक हो गई है। बताया जा रहा है कि टैंकर से टकराने वाली बस में कुल 43 यात्री सवार थे, जिनमें 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल थे। सभी यात्री मक्का में उमरा की रस्में पूरी कर चुके थे और आगे के अनुष्ठानों के लिए मदीना जा रहे थे। महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या होने के कारण इस त्रासदी ने भारत के कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

हैदराबाद के थे सभी यात्री

मीडियावन की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार सभी 42 लोग भारत के हैदराबाद शहर के रहने वाले थे। रिपोर्ट के अनुसार बस में 43 यात्री सवार थे। सिर्फ एक ही व्यक्ति ही हादसे में बच सका है, इससे पता चलता है कि दुर्घटना कितनी भीषण थी। एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना भारतीय समय के हिसाब से रात करीब 1:30 बजे मुफरीहाट इलाके में हुई।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।