Mecca Madinah Bus Accident: मदीना जा रहे 42 भारतीय जिंदा जले, कांप उठी देखने वालों की रूह जब डीजल टैंकर और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर, देखिए वीडियो
मक्का से मदीना जा रही भारतीय उमरा यात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
mecca madinah bus accident image source: x
- सऊदी अरब में उमरा यात्रियों की बस की डीज़ल टैंकर से टक्कर।
- टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई।
- 42 भारतीयों के मारे जाने की खबर।
Mecca Madinah Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार, 17 नवंबर की तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने भारत में दर्जनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। मक्का से मदीना जा रही भारतीय उमरा यात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस भयावह दुर्घटना में कम से कम 42 भारतीय यात्रियों के मारे जाने की खबर आई है। माना जा रहा है कि मृतकों में हैदराबाद से गए कई यात्री भी शामिल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी होने की संभावना है। इस हादसे की खबर से भारत भर में शोक और चिंता का माहौल है।
सऊदी अरब में बड़ा सड़क हादसा, उमराह के लिए गए 42 भारतीयों की मौत.. #SaudiArabia #RoadAccident #Umrah https://t.co/FwfbUpeOs3
— IBC24 News (@IBC24News) November 17, 2025

Facebook



