School Time Change: बदल गया स्कूलों का टाइम-टेबल.. अब नए समय पर खुलेंगे विद्यालयों के पट, आप भी देखें जिला कलेक्टर का आदेश

School Time Change Collector Order: प्रशासन ने संकेत दिया है कि यदि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ता है तो स्कूलों के समय में और बदलाव या छुट्टियाँ घोषित करने पर भी विचार किया जा सकता है। फिलहाल जिले के सभी विद्यालय 9 बजे से संचालित होंगे और यह आदेश अगले निर्देश तक लागू रहेगा।

School Time Change: बदल गया स्कूलों का टाइम-टेबल.. अब नए समय पर खुलेंगे विद्यालयों के पट, आप भी देखें जिला कलेक्टर का आदेश

School Timing Change Notice 2025: कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव / Image: IBC24 Customized

Modified Date: November 17, 2025 / 10:31 am IST
Published Date: November 17, 2025 10:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • बढ़ती ठंड पर स्कूलों का समय बदला
  • प्री-प्राइमरी से 8वीं तक नए आदेश
  • सुबह 9 बजे से विद्यालय संचालन

School Time Change Collector Order: उमरिया: जिले में बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है। शीतलहर के प्रभाव से सुबह के समय कड़ाके की ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रभारी कलेक्टर अभय सिंह ने जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के समय में संशोधन कर दिया है।

Umaria Today Hindi News: भीषण ठण्ड को देखते हुए फैसला

School Time Change Collector Order: जारी आदेश के अनुसार जिले में प्री-प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आज यानी सोमवार से नवंबर से आगामी आदेश तक विद्यालयों का संचालन प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। यह निर्णय विशेष रूप से उन बच्चों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिन्हें सुबह-सुबह अत्यधिक ठंड और शीत लहर के बीच स्कूल पहुँचना कठिन हो रहा था।

उल्‍लेखनीय है कि जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में अचानक गिरावट आई है। सुबह के समय तेज ठंडी हवाएँ चल रही हैं, धुंध के कारण दृश्यता प्रभावित हो रही है और छोटे बच्चों में सर्दी-जुकाम तथा अन्य मौसमी बीमारियों की आशंका बढ़ गई है। मौसम विभाग की चेतावनी और स्वास्थ्य विभाग की सलाह के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यह आदेश जारी किया।

 ⁠

Umaria Breaking News and Updates: सभी शासकीय-अशासकीय स्कूलों के लिए आदेश

School Time Change Collector Order: प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि शीत ऋतु के प्रभाव से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े, इसलिए यह बदलाव आवश्यक हो गया था। यह आदेश जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों पर समान रूप से लागू होगा। हालाँकि विद्यालयों में शिक्षण-अध्यापन कार्य समयानुसार जारी रहेगा और शिक्षकों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे निर्धारित समय पर विद्यालय पहुँचकर अपनी नियमित जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। प्रशासन का कहना है कि बच्चों को ठंड से राहत मिल सके, इसी उद्देश्य से केवल विद्यार्थियों के समय में परिवर्तन किया गया है, जबकि विद्यालयीन गतिविधियाँ पूर्ववत गति से चलती रहेंगी।

उधर, अभिभावकों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि सर्दी बढ़ने के चलते सुबह 7 बजे या 7:30 बजे बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था। कई बच्चे ठंड लगने से बीमार पड़ रहे थे। शिक्षकों ने भी इसे सकारात्मक कदम बताया है, क्योंकि कम तापमान में स्कूली बच्चों की यात्रा और उपस्थिति दोनों प्रभावित हो रही थीं। स्वास्थ्य विभाग ने भी माता-पिता से अपील की है कि ठंड के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएँ, सुबह के समय बाहर निकलने से बचाएँ और सर्दी-जुकाम के किसी भी लक्षण पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।

Umariya Aaj Ka Samachar: बढ़ा ठण्ड तो छुट्टी पर विचार

School Time Change Collector Order: प्रशासन ने संकेत दिया है कि यदि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ता है तो स्कूलों के समय में और बदलाव या छुट्टियाँ घोषित करने पर भी विचार किया जा सकता है। फिलहाल जिले के सभी विद्यालय 9 बजे से संचालित होंगे और यह आदेश अगले निर्देश तक लागू रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown